{“_id”:”67aba1fb35df65c65e05b49e”,”slug”:”cm-flying-raids-documents-scrutinized-for-seven-hours-ambala-news-c-36-1-amb1001-137472-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: सीएम फ्लाइंग का छापा, सात घंटे खंगाले दस्तावेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंंबाला छावनी के नगर परिषद कार्यालय में दस्तावेजों की जांच करती सीएम फ्लाइंग की टीम। संवाद
अंबाला। डोर-टू-डोर योजना की सच्चाई जानने के लिए मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगर परिषद सदर अंबाला छावनी के कार्यालय में दबिश दी। लगभग सात घंटे तक टीम ने डोर-टू-डोर योजना से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला।
Trending Videos
जब टीम ने दस्तावेजों के आधार पर जांच की तो कूड़ा इकट्ठा करने में लगाई गईं 21 गाड़ियां कम मिलीं। चार वाहनों के पंजीकरण नंबर ही नहीं थे। इसके अलावा कूड़ा उठाने का काम बिना तिरपाल ढके वाहनों से किया जा रहा था। जबकि कर्मचारियों की संख्या में कमी को लेकर भी कुछ जानकारी सीएम फ्लाइंग की टीम ने जुटाई है। अब जल्द ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय भेजी जाएगी ताकि मामले में आगामी कार्रवाई हो सके। कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक परमिंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह और जनक मौजूद रहे।
सुबह 10.30 बजे पहुंची टीम
डोर-टू-डोर योजना के तहत अंबाला छावनी के लोगों को मिलने वाली सुविधा की तह तक पहुंचने के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम मंगलवार सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंच गई थी। इस दौरान टीम ने नप के कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुहाड़ से डोर-टू-डोर योजना से जुड़े दस्तावेज मांगे। इसके बाद टीम 12 क्रॉस रोड पर बने दो डंपिंग जोन पर पहुंची और यहां वाहनों की जांच की तो टीम को कुछ खामियां नजर आई। टीम लगभग सात घंटे शाम 5.30 बजे नगर परिषद के कार्यालय में रही। टीम ने डोर-टू-डोर योजना से जुड़े कुछ दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है।
सरकार के निर्देश पर दबिश
दरअसल सरकार के निर्देश पर सीएम फ्लाइंग की टीमों ने मंगलवार को पूरे हरियाणा के निकाय कार्यालयों में दबिश दी थी, क्योंकि सरकार के पास जानकारी पहुंची थी कि डोर-टू-डोर योजना का धरातल पर लोगों को फायदा नहीं पहुंच रहा और दिशा-निर्देशों व नियमों की अवहेलना हो रही है। इसी कड़ी में टीम ने इस योजना से जुड़े प्रत्येक दस्तावेज का बारीकी से आंकलन किया। इसके तहत वार्ड स्तर पर लोगों को सुविधा मिल रही है या नहीं, कूड़े का सही प्रकार से उठान और निस्तारण हो रहा है या नहीं, योजना के तहत निर्धारित कर्मचारी काम कर रहे हैं या नहीं।
वर्जन
सरकार के निर्देश पर आज नगर परिषद सदर अंबाला छावनी के कार्यालय में डोर-टू-डोर योजना से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला गया है। कुछ दस्तावेज कब्जे में लिया हैं, वहीं कुछ खामियां भी टीम को मिली हैं। जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेज दी जाएगी।