[ad_1]
सीएम कप के तहत आयोजित मुकाबले में खिलाड़ियों के मिलते हुए कोच
अंबाला। सीएम कप -2024 के तहत शुक्रवार को साहा और बराड़ा ब्लॉक के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए। अलग-अलग स्कूलों से आवेदन करने वाली टीमों ने हिस्सा लेकर कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल में खूब पसीना बहाया।
साहा ब्लॉक में आयोजित लड़कों के कबड्डी मुकाबले में सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल तो बराड़ा ब्लॉक में रेड डेली टीम विजेता रही। बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत खिलाड़ियों ने ब्लॉक के बाद अब 17 और 18 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय मुकाबलों में जगह बनाई। इसके बाद जिलों से निकलने वालों की टक्कर जोनल लैवल के मुकाबलों में होगी। इस हिसाब से खिलाड़ियों ने आवेदन किए थे, उसके मुताबिक ब्लॉक लैवल के खेलों में भाग लेने वालों की संख्या बेहद कम है।
दरअसल, खेल विभाग की तरफ से सीएम कप-2024 की घोषणा करीब चार दिन पहले ही की गई थी। साथ ही तीन दिन यानी 10 अगस्त तक सभी मुकाबले करवाने के निर्देश हुए थे, जिससे कि अगस्त माह में ब्लॉक, जिला स्तरीय व जोनल लेवल के मुकाबले करवाए जा सके। इसलिए कहीं न कहीं स्कूलों की टीमों में दिलचस्पी कम दिख रही है। जबकि खेल विभाग भी एक दिन में दो-दो ब्लॉक के खेल करवा रहा है।
यह रहे परिणाम
कबड्डी
साहा ब्लॉक (लड़कों)
सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल – विजेता
(लड़कियों)
नहीं हुए मुकाबले
बराड़ा ब्लॉक (लड़कों)
रेड डेली टीम – विजेता
(लड़कियों)
मैवरिक्स स्पोर्ट्स क्लब – विजेता
खो-खो
साहा ब्लॉक (लड़कों)
साहा ब्यॉज क्लब – विजेता
(लड़कियों)
सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल – विजेता
बराड़ा ब्लॉक (लड़कों)
कोई टीम नहीं आई
(लड़कियों)
एसएमएस खालसा – विजेता
वाॅलीबॉल
साहा ब्लॉक (लड़कों)
एनएलजीवीएम- विजेता
(लड़कियों)
मनीषा – विजेता
बराड़ा ब्लॉक (लड़कों)
मैवरिक्स इंटरनेशनल स्कूल मुलाना – विजेता
(लड़कियों)
अनवी क्लब – विजेता
हैंडबॉल
साहा ब्लॉक (लड़कों)
बीएसीए क्लब- विजेता
(लड़कियों)
सोहा कोचिंग सेंटर – विजेता
बराड़ा ब्लॉक (हैंडबॉल लड़कों व लड़कियों)
कोई टीम नहीं आई
फुटबॉल
साहा ब्लॉक (लड़कों)
सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल-विजेता
(लड़कियों)
कोई टीम नहीं आई
बराड़ा ब्लॉक (लड़कों)
कोई टीम नहीं आई
बॉस्केटबॉल
साहा ब्लॉक (लड़कों)
बुल्स क्लब – विजेता
(लड़कियों)
अंबाला बॉक्सर – विजेता
बराड़ा ब्लॉक(लड़कों)
बॉक्सर क्लब बराड़ा – विजेता
(लड़कियों)
लायंस गर्ल्स क्लब – विजेता
आज यहां-यहां होंगे मुकाबले
(नारायणगढ़ ब्लॉक) – कबड्डी, हैंडबॉल का मॉर्डन स्पोर्ट्स स्टेडियम बड़ागढ़ व वालीबॉल, फुटबॉल के ई-मैक्स इंटरनेशनल स्कूल व खो-खो का जीएमएसएस नारायणगढ़ व बॉस्केटबाल का डीएवी स्कूल नारायणगढ़
( शहजादपुर ब्लॉक ) – कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबॉल के मुकाबले गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ व खो-खो का बीडी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ व वालीबॉल का जीपीएस पतरेहड़ी व बॉस्केटबाल का तेजस स्कूल।
[ad_2]
Source link