in

Ambala News: साथी के तबादले के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन Latest Ambala News

[ad_1]

Trending Videos



अंबाला। साथी के तबादले के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। सिटी और कैंट में यह प्रदर्शन 13 वें दिन और नारायणगढ़ यूनिट में 21 वें दिन में प्रवेश कर गया है। इसके बाद भी अभी तक विभाग के किसी अधिकारी ने मामले में संज्ञान नहीं लिया है। सर्किल सचिव राज कुमार नेधरना प्रदर्शन को अगले पड़ाव में ले जाने के लिए एसई को एक नोटिस और दिया है। नोटिस के अनुसार पूरे सर्किल में दो घंटे का विरोध प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा

Trending Videos

इस कड़ी में एक ज्ञापन एचएसईबी वर्कर यूनियन द्वारा एसडीएम नारायणगढ़ को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम 7 अगस्त को दिया जाएगा और हरियाणा सरकार से अपील की जाएगी कि लाइनमैन रविंद्र सैनी का तबादला द्वेष भावना से किया गया है,इसलिए इस बदली के आदेश तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाएं। धरना प्रदर्शन में 12 सब डिविजन के प्रधान सचिवों सहित तीनों यूनिटों की कार्यकारिणी और अंबाला सर्किल के प्रत्येक कर्मचारी ने भाग लिया।

[ad_2]

Source link

Kurukshetra News: यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल को मिलेगा अत्याधुनिक तीन मंजिला भवन, खर्च होंगे 6.28 करोड़ Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: शूटर अमित ने वीजा एजेंट पर फायरिंग का किया था प्रयास Latest Kurukshetra News