in

Ambala News: सांसी गिरोह के सदस्यों ने कबूली दो अन्य ट्रेनों में चोरी, सामान बरामद Latest Haryana News

Ambala News: सांसी गिरोह के सदस्यों ने कबूली दो अन्य ट्रेनों में चोरी, सामान बरामद Latest Haryana News

[ad_1]


ट्रेनों में चोरी करने वाले सांसी गिरोह की अमर उजाला में प्रका​शित समाचार। फाइल फोटो

अंबाला। सांसी गिरोह के पकड़े गए सदस्यों ने दो अन्य ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। वहीं पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर रोहतक व हिसार में दबिश देकर चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। चारों आरोपियों को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया जाएगा ताकि मामले में आगामी कार्यवाही हो सके। गौरतलब है कि जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेनों में चोरी करने वाले सांसी गिरोह के चार सदस्यों को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वो स्टेशन पर आने वाली ट्रेन में चोरी करने वाले थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद निवासी सन्नी, रोहतक निवासी सुदेश, हिसार निवासी अशोक और नारनौल निवासी मंजीत के तौर पर हुई थी। प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने पहली चोरी ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर एक्सप्रेस और दूसरी चोरी ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में कबूली थी।

Trending Videos

नेताजी एक्सप्रेस में चोरी

सांसी गिरोह के सदस्यों ने सात दिसंबर को नेताजी एक्सप्रेस में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने ट्रेन में सफर कर रही महिला का बैग चोरी कर लिया था। इस संबंध में सेवाली पथ असम निवासी निपज्योति शर्मा की तरफ से लिखित में शिकायत दी गई थी कि सात दिसंबर को वह ट्रेन नंबर 12312 में कालका से दिल्ली तक सफर कर रहे थे। जब ट्रेन अंबाला स्टेशन पर पहुंची तो किसी अज्ञात ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में आईफोन, नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। जीआरपी ने शिकायत के आधार पर 11 जनवरी को मामला दर्ज किया था।

कोलकाता एक्सप्रेस में चोरी

25 जून 2024 को सांसी गिरोह के सदस्यों ने कोलकाता एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला का पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में सात हजार के करीब नकदी, तीन मोबाइल फोन व अन्य सामान था। चारबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर अंबाला जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। शिकायत में लखीमपुर खीरी निवासी नीलिमा मिश्रा ने बताया कि वो ट्रेन नंबर 13152 में सफर कर रही थी। जब ट्रेन अंबाला सिटी स्टेशन पर पहुंची तो किसी ने उसका पर्स चोरी कर लिया।

ट्रेनों में लगातार हो रहीं चोरियां

ट्रेनों में चोरियों का सिलसिला एक बार फिर बढ़ने लगा है। इस संबंध में एसपी रेलवे के पास भी लगातार शिकायतें पहुंच रही थी। एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश जीआरपी प्रभारी धर्मवीर को दिए थे। इसके बाद मुखबिरों का जाल फैलाया गया और ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को काबू कर लिया गया।

[ad_2]

Source link

Ambala News: धूलभरी हवा ने किया परेशान, शाम को बादल छाने से बढ़ी ठंड Latest Haryana News

Ambala News: धूलभरी हवा ने किया परेशान, शाम को बादल छाने से बढ़ी ठंड Latest Haryana News

Ambala News: प्रयागराज जाने वाली अंबाला डिपो की एसी बस को नहीं मिल रही सवारियां Latest Haryana News

Ambala News: प्रयागराज जाने वाली अंबाला डिपो की एसी बस को नहीं मिल रही सवारियां Latest Haryana News