in

Ambala News: सहरसा से छेहरटा स्टेशन तक चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, 15 को होगा शुभारंभ Latest Haryana News

Ambala News: सहरसा से छेहरटा स्टेशन तक चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, 15 को होगा शुभारंभ Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। रेलवे ने उत्तर भारत के यात्रियों के लिए पहली नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन का फैसला किया है जोकि सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) स्टेशन के बीच 15 सितंबर को चलेगी। यह ट्रेन का आरंभिक संचालन होगा। रेलवे ने ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे स्टेशनों और समय सारिणी का निर्धारण कर दिया है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन से आम यात्रियों को भी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी जोकि नई वंदे भारत सहित अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में मिल रही है।

समय सारिणी और ठहराव

सहरसा से एक दिवसीय ट्रेन नंबर 05531 दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7:10 बजे अंबाला कैंट और रात दो बजे अमृतसर से अगले स्टेशन छेहराटा पर पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, शिशो, सीतामढ़ी, रक्सौल, सिक्टा, नरकटियागंज, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मानकपुर, गोंडा, बुढ़वाल, सीतापुर, चंदौसी, मुरादाबाद, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंढारी कलां, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी।

ट्रेन की विशेषताएं

अमृत भारत एक्सप्रेस गैर-वातानुकूलित, कम लागत वाली, स्लीपर सह अनारक्षित ट्रेन है। वंदे भारत की तरह ही ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगे हैं। इस ट्रेन की अधिकतम परिचालन गति 110-130 किमी प्रति घंटा है। ट्रेन में कुल 22 डिब्बे हैं। इसमें यात्रियों के लिए 20 और पार्सल के लिए दो डिब्बे लगाए गए हैं। यात्री सुविधाओं के तहत ट्रेन में अनारक्षित व स्लीपर कोच लगे हुए हैं। ट्रेन के कोच में मोबाइल चार्जिंग के साथ कोच में समुचित प्रकाश की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, जैव-वैक्यूम शौचालय, सेंसर-आधारित पानी के नल, यात्री सूचना प्रणाली आदि उपलब्ध करवाई गई है।

[ad_2]

Source link

Ambala News: अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक किया विस्तार Latest Haryana News

Ambala News: अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक किया विस्तार Latest Haryana News

Ambala News: धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मामलों में आरोपी काबू Latest Haryana News

Ambala News: धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मामलों में आरोपी काबू Latest Haryana News