[ad_1]
मुलाना। दोसड़का सर्विस लेन पर बने गड्ढों में रोजाना हादसों से परेशान होकर दुकानदारों ने स्वयं ही गड्ढों को भरवाना शुरू कर दिया है। दुकानदारों ने स्वयं पैसे एकत्रित कर गड्ढों में डंपर और जेसीबी से रोड़ी व मिट्टी डलवाई। दुकानदार सलिंद्र सिंह, जसबीर शर्मा व संजय ने बताया कि बारिश होते ही सर्विस लेन पर पानी एकत्रित हो जाता है।पानी के कारण सर्विस लेन पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कई दिन बीतने के बाद भी विभाग ने गड्ढे रिपेयर नहीं किए। यहां से गुजरते समय चौपहिया वाहन चालकों के वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कुछ दोपहिया वाहन चालक घायल हुए भी हैं। लोगों ने कहा कि इसी मार्ग से बड़े बड़े नेता और अधिकारी भी गुजरे लेकिन किसी ने गड्डों को लेकर संज्ञान नहीं लिया।दुकानदारों ने कहा हाईवे अथॉरिटी भारी भरकम टोल टैक्स लेने का काम तो करती है। लेकिन वाहन चालकों को सुविधा नहीं दे रही। दुकानदारों ने कहा कि जब सर्विस लेन पर बरसात में पानी भरता है तो ग्राहक दुकानों पर नहीं आते। व्यापार भी ठप हो रहा है। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन पर बने गड्ढे के चलते लोगों ने यहां से गुजरना तक कम कर दिया है।
[ad_2]
Source link


