{“_id”:”67d1dcff1c0b84a60602ee89″,”slug”:”tractor-driven-on-mustard-crop-ambala-news-c-36-1-amb1001-139052-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: सरसों फसल पर चलाया ट्रैक्टर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
नारायणगढ़। सरसों की खड़ी फसल पर कब्जा लेने के मकसद से ट्रैक्टर चला दिया। घटना मौजा अंबली गांव में हुई। जमीन की देखभाल करने वाले ज्वाला राम की शिकायत पर पुलिस ने गनौली गांव निवासी रणधीर सिंह व चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ज्वाला राम ने बताया कि उसने कुछ जमीन कास्त पर कर्नल राकेश सिहं चौहान व दिनेश सिहं चौहान से ली हुई है। जमीन पर इस समय सरसों की फसल खड़ी हुई है। 11 मार्च को शाम लगभग 4.30 बजे जब वो खेतों में काम कर रहा था तो रणधीर सिंह अपने अन्य साथियों के साथ आया और खेत के आसपास लगी तार को तोड़ दिया। इसके बाद सरसों की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। इससे पूरी फसल खराब हो गई। जब उससे इस संबंध में बात की तो उसने बताया कि उसने यह जमीन खरीद ली है। जब उसने असली मालिक से इस संबंध में बात की तो यह जानकारी झूठी निकली।