in

Ambala News: सरयु-यमुना एक्सप्रेस से आठ तोला व आधा किलो चांदी चोरी करने की गुत्थी सुलझी Latest Haryana News

Ambala News: सरयु-यमुना एक्सप्रेस से आठ तोला व आधा किलो चांदी चोरी करने की गुत्थी सुलझी Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। सरयु-यमुना एक्सप्रेस से आठ तोला व आधा किलो चांदी चोरी की गुत्थी को जीआरपी ने एक वर्ष की कार्रवाई के बाद सुलझा लिया है। इस मामले में जीआरपी ने हांसी के सिसाय गांव निवासी और सांसी गिरोह के सदस्य सुदेश को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से चार लाख पांच हजार रुपये की बरामदगी की गई है जोकि उसने सोने व चांदी के आभूषण बेचकर हासिल किए थे। आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि अन्य सामान की बरामदगी और वारदात में शामिल व्यक्तियों की धरपकड़ हो सके, हालांकि प्राथमिक जानकारी में ये सामने आया है कि आरोपी सुदेश ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था।

यह था मामला

घटना 14 जुलाई 2024 की है। चंडीगढ़ निवासी सतदेव यादव ने शिकायत दर्ज की थी कि वह परिवार सहित ट्रेन नंबर 14649 सरयु-यमुना एक्सप्रेस में आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से सवार हुए थे, उन्हें अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन अंबाला आने से पहले दुखेड़ी स्टेशन के पास किसी अज्ञात ने उनके ट्रॉली बैग से कीमती सामान चोरी कर लिया। इसमें आठ तोले सोने के गहने व आधा किलो चांदी का सामान था। उन्होंने बताया कि बैग का ताला तोड़े बिना इस चोरी का अंजाम दिया गया ताकि किसी को शक न हो।

गिरोह की कार्यशैली

मामला को सुलझाने के लिए एसपी के निर्देश पर जीआरपी के तेजतर्रार कर्मचारियों को शामिल किया गया था जोकि पहले भी ऐसे मामले को सुलझाने में माहिर थे। इसमें जीआरपी के सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार व सुखबीर सिंह सहित ओमबीर को शामिल किया गया। उन्होंने थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेन में हुई इस चोरी को सुलझाने में मोबाइल डंप का इस्तेमाल किया। वहीं पुराने सांसी गिरोह की पुरानी मामलों में कार्यशैली का भी आकलन किया गया। इसके बाद मुखबिरों की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया।

सांसी गिरोह के सदस्य को काबू किया गया है जोकि अन्य कुछ वारदात में भी संलिप्त हो सकता है। आरोपी को पहले तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। उससे कुछ रिकवरी हुई है, वहीं अन्य सामान की रिकवरी और उसके सहयोगियों की जानकारी हासिल करने के लिए दो दिन का ओर रिमांड मांगा जाएगा।

– जोगिंदर सिंह, थाना प्रभारी, जीआरपी अंबाला।

[ad_2]

Source link

रश्मि बंसल का कॉलम:  बहुत हो गई शिकायत… चलो अब मिलकर कुछ करते हैं Politics & News

रश्मि बंसल का कॉलम: बहुत हो गई शिकायत… चलो अब मिलकर कुछ करते हैं Politics & News

Hisar News: रक्षाबंधन पर बसों में मुफ्त यात्रा पर संशय  Latest Haryana News

Hisar News: रक्षाबंधन पर बसों में मुफ्त यात्रा पर संशय Latest Haryana News