{“_id”:”675de62cb247fe89af00bf45″,”slug”:”akbarpur-won-in-group-singing-ambala-news-c-36-1-ame1006-134407-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: समूह गायन में अकबरपुर ने मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा को सम्मानित करते हुए जिला – फोटो : अमर उजाला
अंबाला सिटी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बलदेव नगर में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला अंबाला के कक्षा छह से 12 के कुल 127 बच्चों ने भाग लिया।
Trending Videos
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालरा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जो बच्चे मंच से नहीं डरते वे जीवन में आगे चलकर अवश्य सफल होते हैं। कक्षा नाै से 12 में समूह गायन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर, समूह नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बब्याल प्रथम स्थान पर रहे।
कक्षा छठी से आठवीं श्रेणी में दृश्य कला में पीएम श्री विद्यालय साहा के अभिषेक तथा राजकीय उच्च विद्यालय टुंडला की श्वेता प्रथम रही। गायन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर से सहजप्रीत और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलबेड़ा की श्रेया प्रथम रही।
नृत्य कला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपरा का लवली तथा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय रामपुर सरसहरी की परी लड़कियों में प्रथम रही। इसी प्रकार रंगमंच प्रदर्शन कला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहा का सहदेव और राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय पुलिस लाइन की दिया ने लड़कियों में बाजी मारी । सभी विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिला स्तर पर सभी प्रथम पुरस्कार विजेता विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला अंबाला की तरफ से भाग लेंगे।