[ad_1]
सुखबीर सिंह
अंबाला सिटी। जिला अंबाला के सभी ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट यानि बीपीएचयू बनने जा रही है। इन यूनिट में सभी प्रकार के टेस्ट की सुविधा और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। इन सभी यूनिट के लिए बजट भी जारी हो गया है।
यूनिट में जांच, इलाज, टीकाकरण के साथ नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे। इसके साथ ही संचारी और गैर संचारी रोगों की भी जांच सुविधा यहां पर मिलेगी। एक बीपीएचयू के लिए 50 से 60 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। जिला अंबाला में पांच यूनिट बनेंगी। इनमें से नारायणगढ़ यूनिट पर कार्य भी शुरू हो गया है।
यहां बनेगी बीपीएचयू
विभाग की ओर से अंबाला के शहजादपुर, नारायणगढ़, चौड़मस्तपुर, बराड़ा और मुलाना में यह यूनिट बनेगी। इसमें नारायणगढ़ के लिए 50 लाख, मुलाना के लिए 50 लाख, बराड़ा के लिए 69 लाख, शहजादपुर के लिए 59 लाख और चौड़मस्तपुर के लिए 54 लाख रुपए बजट बनाया है।
नागरिक अस्पतालाें का घटेगा बोझ
इन यूनिट के बनने से ब्लॉक स्तर पर नागरिक अस्पतालों का बोझ कम होगा। इससे मरीजों को भी बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। जिन जांचों की यूनिट में सुविधा नहीं होगी उनके सैंपल यहां लिए जाएंगे। इसके बाद नागरिक अस्पताल की लैब में भेजे जाएंगे।
लोगों को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के उपायों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। यूनिट में अलग से स्टाफ तैनात किया जाएा।
लोगों की सुविधाओं को देखते हुए ही बीपीएचयू की शुरूआत की गई। इन यूनिट के पूरा होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं मरीजों छोटी- मोटी जांच या बीमारी के लिए नागरिक अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
डॉ़ सुनील हरि, जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी अंबाला।
[ad_2]
Source link