[ad_1]
नाइट फूड स्ट्रीट के साथ नवनिर्मित सड़क पर बना डंपिंग जोन। संवाद
अंबाला। नाइट फूड स्ट्रीट के साथ लगभग 45 लाख की लागत से तैयार सड़क पर सफाई कर्मचारियों ने डंपिंग जोन बना दिया है। इससे सड़क से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, बेसहारा गोवंश ने भी यहां अब डेरा डाल दिया है।
यहां रही-सही कसर सड़क के धंसने से पूरी हो रही है और सड़क पर जलभराव भी होने लगा है। ऐसे में सड़क निर्माण के दौरान सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान खड़ हो गया है। जबकि विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि पानी की पाइप लाइन के लिए ही सड़क को एक तरफ से तोड़ा गया था, इस वजह से सड़क धंस गई है।
दो हिस्सों में बनी सड़क
साहा-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग से विजय रत्न चौक तक सड़क का निर्माण दो चरणों में किया गया है। पहले चरण में हाईवे से इंदिरा पार्क के गेट तक और दूसरे चरण में इंदिरा पार्क से विजय रत्न चौक तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क बनाई है। इस पर लगभग 90 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इस खर्च में गांधी मार्केट के पीछे नाले की दीवार का निर्माण और सड़क पर लगाई गई लाइट्स भी शामिल हैं। ऐसे में एक करोड़ से अधिक राशि खर्च करने के बाद भी सड़क के स्वरूपा को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
भीड़भाड़ से मिली राहत
सड़क के निर्माण से लोगों को विशेष राहत मिली है, क्योंकि गांधी मैदान में हमेशा जाम लग रहता था। लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करके दुकानों में चले जाते थे। इस कारण बच्चे स्कूल से लेट हो जाते थे और नौकरीपेशा सहित आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं नाइट स्ट्रीट फूड के साथ सड़क के निर्माण से इस समस्या का समाधान हो गया है। लोग व वाहन चालक अब हाइवे सहित इंदिरा पार्क के गेट से सीध विजय रत्न चौक व राय मार्केट तक पहुंच रहे हैं।
वर्जन
मामला संज्ञान में आया है। डंपिंग जोन को लेकर सफाई निरीक्षक को हिदायत दी जाएगी। ठेकेदार को सड़क दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नप सदर।
[ad_2]
Source link