{“_id”:”67f6c9c9f27184e47f046837″,”slug”:”shrimad-bhagwat-katha-from-15th-in-shri-shiv-kutir-dharamshala-ambala-news-c-36-1-sknl1003-140566-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: श्री शिव कुटीर धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा 15 से”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
अंबाला। एकता विहार स्थित कीर्ति नगर शिव कुटीर धर्मशाला में श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह 29 वां वार्षिकोत्सव शिव कुटीर ट्रस्ट की ओर से करवाया जा रहा है जो 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान पंडित सतीश शांडिल्य ने बताया कि 15 अप्रैल दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शाम को श्री मद्भागवत कथा का श्री गणेश किया जाएगा। इसके अलावा 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक रोजाना सुबह सात बजे से लेकर साढे़ आठ बजे तक पूजा और हवन किया जाएगा। एक सप्ताह तक रोजाना श्री मद्भागवत कथा दोपहर साढे़ तीन बजे से लेकर साढे़ छह बजे चलेगी, 22 अप्रैल को सुबह सात बजे से नौ बजे तक पूजा और हवन में आहुतियां डाली जाएगी। इसके बाद साढे़ नौ बजे से दोपहर एक बजे तक श्री मद्भागवत कथा का भोग और प्रवचन होगे।दोपहर बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह श्री मद्भागवत कथा डॉ स्वामी महामंडलेश्वर शिव चैतन्य महाराज की अध्यक्षता में की जाएगी। वहीं श्री वृंदावन धाम से कथा व्यास आचार्य प्रमोद दास कथा सुनाएंगे।