{“_id”:”67b64d95d281ba410d0cbf27″,”slug”:”passengers-bag-stolen-from-srishakti-express-ambala-news-c-36-1-amb1001-137916-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: श्रीशक्ति एक्सप्रेस से यात्री का बैग चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 20 Feb 2025 03:01 AM IST
अंबाला। श्रीशक्ति एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री का बैग की चोरी हो गया। घटना अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई। दिल्ली से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर अंबाला जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली निवासी भानू जैन ने बताया कि 27 जनवरी को वो ट्रेन नंबर 22462 में जम्मू से नई दिल्ली तक सफर कर रहा था। ट्रेन जब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो किसी ने सीट से उसका बैग चोरी कर लिया। बैग में मोबाइल फोन के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। संवाद