[ad_1]
अंबाला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार में नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ शुक्रवार को श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने संवाद किया। इस दौरान विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए किताबी ज्ञान लेना ही जरूरी नहीं है बल्कि जीवन में ऐसी चीजें भी आत्मसात करनी हैं। जिसमें आप सफलता हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आकर हम बहुत कुछ सीखते हैं, जिसमें टीम भावना, कौशल विकास, भाषा, व्यवहार व अन्य शामिल रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि हमें जो भी पेशा चुनना है उससे पहले हमें उसके बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए और जो लक्ष्य हमने चुन लिया है उससे पीछे नहीं हटना है। कड़ी मेहनत व परिश्रम करके हमें उस लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने समझाया कि हमें इतना सक्षम बनना है कि हम दूसरों को भी रोजगार दे सकें। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रधान सचिव की ओर से विद्यार्थियों के साथ संवाद के माध्यम से जो जानकारी दी गई है उससे निसंदेह उसे काफी सहायता मिलेगी।
[ad_2]
Source link