अंबाला छावनी के लाल कुर्ती बाजार में निकाली गई शोभायात्रा में भाग लेते जैन समाज के लोग। संवाद
अंबाला। 1008 भगवान महावीर स्वामी के 2551वें निर्वाण महोत्सव के अंतर्गत जैन धर्म के आठवें और 23वें तीर्थंकर 1008 भगवान श्री चंद्रपभु और 1008 भगवान श्री पार्श्वनाथ का जन्म और तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह जन्म और तप कल्याणक महोत्सव छावनी के लाल कुर्ती बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति की ओर से मनाया गया।
Trending Videos
इस दौरान सबसे पहले जैन मंदिर में सुबह सात बजे श्री जी का पांडुकशिला पर अभिषेक शांतिधारा पूजन किया गया। इसके बाद लाल कुर्ती बाजार के श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें सृष्टि स्वरित महिला मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इसमें महिलाओं और बच्चों ने नृत्य किया। इसके बाद दोपहर को मंदिर से पालकी पर श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में इंद्र, इंद्राणी के साथ यूपी के शामली से आए बैंड बाजे, शहनाई और संगीतकारों ने भाग लिया और भजनों के माध्यम से भगवान महावीर के का गुणगान किया। यह शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर लाल कुर्ती बाजार से होते हुए गुजरी। इस दौरान सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुनील, ललित, अरविंद, कपिल आदि मौजूद रहे।