[ad_1]
“_id”:”66fdeccb1ef00c7b7403c3f6″,”slug”:”sharadiya-navratri-starts-today-mothers-praises-will-reverberate-for-nine-days-ambala-news-c-36-1-ame1006-130608-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: शारदीय नवरात्र आज से, नौ दिनों तक गूंजेंगे मां के जयकारे”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
माता अंबिका देवी मंदिर में माता के भवन को सुंदर फूलों से सजाया गया।
अंबाला सिटी। शारदीय नवरात्र पर्व वीरवार से शुरू होगा। इसके लिए अंबाला सिटी के प्रमुख मंदिरों माता अंबिका देवी मंदिर और दुख भजनी माता महाकाली मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिरों को सुंदर रोशनी और फूलों से सजाया है।
माता अंबिका देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जितेंद्र और अमित शर्मा ने बताया कि वीरवार को ही सुबह पांच बजे से ही माता रानी की पूजा शुरू हो जाएगी। सबसे पहले माता रानी के कलश पूजन स्थापित किया जाएगा। इसके बाद माता का शृंगार कर पूजा शुरू होगी और अखंड ज्योत शुरू होगी। इसके बाद शाम को रोजाना कीर्तन होगा शाम की आरती रात आठ बजे और शयन आरती रात 10 बजे होगी। वीरवार को माता का फलों और फूलों से शृंगार किया जाएगा। माता के शृंगार के लिए विशेष तौर पर फूल मंगवाए गए हैं। पूरे नवरात्र तक माता रानी का श्रृंगार अलग- अलग वस्तुओं से किया जाएगा।
वहीं मां दुखभंजनी महाकाली मंदिर के सरस्वती सेवा ट्रस्ट की ओर से पंडित पंकज शर्मा ने बताया कि नवरात्र के चलते माता रानी के मंदिर को सुंदर रोशनी से सजाया गया है। सुबह पांच बजे माता रानी का कलश स्थापित किया जाएगा। इसके बाद सुबह बच्चों द्वारा दुर्गा आरती होगी और अखंड ज्योत शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8 बजे तक आरती होगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भंडारे का आयोजन भी किया गया है। वहीं मंदिर में विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन द्वारा पूरे नवरात्र तक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में डॉक्टर संदीप भारद्वाज एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा और डॉक्टर सौरव इलेक्ट्रो होम्योपैथिक और नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगियों की जांच कर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में रोगियों को 10 दिन की दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त रक्तचाप जांच और शुगर जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
[ad_2]
Source link