[ad_1]
अंबाला। अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन नंबर-14674 शहीद एक्सप्रेस में लूटपाट कर चाकू मारने वाले तीन आरोपियों को जीआरपी की सीआईए टीम ने काबू कर लिया। तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी शातिर मुजरिम हैं और उनके खिलाफ यूपी के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे चल रहे हैं। आरोपियों की पहचान सहारनपुर निवासी मोहम्मद कासिम-33 उर्फ साकिब, मोहम्मद अली-48 और शुल्ब खान-24 के तौर पर हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार, 17 जुलाई को लूटपाट के इरादे से तीनों आरोपी शहीद एक्सप्रेस के सबसे अंतिम जनरल डिब्बे में सवार हुए थे। इस दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को चाकू मारकर घायल कर दिया और इनमें से एक यात्री का पर्स छीनकर फरार हो गए थे। घटना अंबाला और दुखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी। इसके बाद ट्रेन को बराड़ा रेलवे स्टेशन पर रोका गया और दोनों घायलों को आरपीएफ के सुपुर्द किया गया। आरपीएफ दोनों को अंबाला के नागरिक अस्पताल लेकर आई, जहां से एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद जीआरपी भी हरकत में आई और घायलों के बयान दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। मामले की जांच जीआरपी कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, जीआरपी आरोपियों के सहारनपुर स्थित ठिकाने पर पहुंच गई थी, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच जीआरपी से लेकर सीआईए को सौंप दी गई थी।
[ad_2]
Source link