{“_id”:”676f08d967106de4720ac136″,”slug”:”kirtan-darbar-was-organized-remembering-the-martyrdom-ambala-news-c-36-1-ame1006-135110-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: शहादत को याद कर लगाया कीर्तन दरबार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दोसड़का में आयोजित कीर्तन दरबार में गुणगान करते हुए रागी।
मुलाना। श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी कौर जी की याद में गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह में कीर्तन दरबार लगाया।
Trending Videos
तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेले के अंतिम दिन दोसड़का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और क्षेत्र की साध संगत के सहयोग से विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया। इसमें सैंकड़ों की संख्या में संगत मौजूद रही, जिन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में मत्था टेक अरदास की।
इसमें सिख कौम के प्रसिद्ध रागी जत्थे बीबी अमनदीप कौर खालसा नकोदर वाले, भाई रणजोध सिंह, भाई लखबीर सिंह, भाई कुलविंदर सिंह, भाई अमरजीत सिंह, भाई बचित्र सिंह, भाई प्रीतपाल सिंह, भाई दविंद्र सिंह, ज्ञानी गुरदेव सिंह व कथावाचकों द्वारा कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया गया।
बीबी अमनदीप कौर ने संगत को बड़े साहिबजादों व छोटे साहिबजादों की शहादत संबंधी इतिहास विस्तारपूर्वक सुनाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए संगत को गुरुवाणी का जाप करने और गुरुओं के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। विशाल कीर्तन दरबार व मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर बरताया गया।