in

Ambala News: शहर अस्पताल को मिला गुणवत्ता का प्रमाणपत्र Latest Haryana News

Ambala News: शहर अस्पताल को मिला गुणवत्ता का प्रमाणपत्र Latest Haryana News

[ad_1]


नागरिक अस्पताल अंबाला सिटी। आर्काइव

अंबाला सिटी। जनवरी में लक्ष्य टीम की सिटी के नागरिक अस्पताल के ओटी और जच्चा-बच्चा वार्ड के निरीक्षण के बाद गुणवत्ता का प्रमाण पत्र मिला है।

Trending Videos

प्रमाण पत्र की प्रति नागरिक अस्पताल को भेजी है। टीम की ओर से निरीक्षण के दौरान ओटी और जच्चा वार्ड की जायजा लिया था। नतीजों में ओटी को 91 प्रतिशत और जच्चा वार्ड को 85 प्रतिशत अंक मिले हैं। 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले अस्पताल को ही लक्ष्य की ओर से प्रमाणित किया जाता है।

सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए मिलेगी मदद

प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन जच्चा- बच्चा को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार करेगा। इसके लिए अस्पताल को आर्थिक मदद भी मिलेगी। लक्ष्य प्रमाणिता एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिले में मातृ- शिशु मृत्यु दर में कमी लाने , जच्चा- बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए प्रमाणीकरण महत्वपूर्ण कार्य है।

अप्रैल से जनवरी तक जन्मे 14338 बच्चे

जिले में बीते वर्ष अप्रैल माह से लेकर जनवरी माह तक कुल 14338 बच्चे जन्मे हैं। इनमें 7491 लड़के और 6847 बेटियों ने जन्म लिया है। इनमें से शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के 393 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसमें जन्म के 24 घंटों के भीतर मरने वाले नवजातों की संख्या 35 है। वहीं एक सप्ताह के भीतर 56 नवजातों की मौत हो गई। 28 दिनों तक 56 नवजात की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 64 बच्चे 28 दिन से 12 माह के भीतर ही मौत हो गई। एक से पांच वर्ष तक के 25 बच्चों की बुखार व अन्य कारणों के कारण मौत हुई है।

वर्जन

नागरिक अस्पताल को एक बार फिर से लक्ष्य प्रमाण पत्र मिला है। इससे शिशु- मातृ मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। कुछ सुझाव भी दिए गए थे, जिन पर अब हमारी ओर से काम किए जा रहे हैं।

-डॉ. पूनम भंडारी, पीएमओ, नागरिक अस्पताल अंबाला सिटी।

[ad_2]

Source link

Gurugram News: स्कूल प्रबंधन की प्रताड़ना के कारण अकाउंटेंट ने की खुदकुशी  Latest Haryana News

Gurugram News: स्कूल प्रबंधन की प्रताड़ना के कारण अकाउंटेंट ने की खुदकुशी Latest Haryana News

अजाक्स इंजीनियरिंग का IPO आज से ओपन होगा:  12 फरवरी तक कर सकते हैं निवेश, इश्यू से ₹1,269 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी Business News & Hub

अजाक्स इंजीनियरिंग का IPO आज से ओपन होगा: 12 फरवरी तक कर सकते हैं निवेश, इश्यू से ₹1,269 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी Business News & Hub