{“_id”:”6861db8552999e4ad8081a86″,”slug”:”the-body-could-not-be-identified-the-chassis-number-of-the-activa-found-far-away-was-also-missing-ambala-news-c-36-1-ame1006-145256-2025-06-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: शव की नहीं हुई शिनाख्त, दूर मिली एक्टिवा का चैसी नंबर भी खुदबुर्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 30 Jun 2025 06:04 AM IST
अंबाला सिटी। धूलकोट गांव में नाले से शनिवार को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की रविवार यानी दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। उधर, धूलकोट गांव में ही शव मिलने के स्थान से एक किलोमीटर दूर मिली एक्टिवा के भी मालिक का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने जब एक्टिवा का चैसी नंबर खोजना चाहा तो पता चला कि चैसी नंबर खुर्दबुर्द किया गया है। अब पुलिस एक्टिवा का इंजन खुलवाकर इंजन नंबर से ही मालिक की जानकारी जुटाई जाएगी। एक्टिवा मालिक का पता चलने के बाद ही शव और एक्टिवा के बीच कोई संबंध होने की पुष्टि हो पाएगी। जांच अधिकारी एएसआई कर्ण सिंह ने बताया कि मृतक और एक्टिवा दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सोमवार को एक्टिवा का इंजन खुलवाकर देखा जाएगा। जिसके नंबर से जानकारी जुटाई जाएगी।