[ad_1]
अंबाला। रेलवे स्टेशन पर खानपान का सामान बेचने को लेकर तीन से चार वेंडरों में मारपीट हो गई।
सभी घायलों ने नागरिक अस्पताल से उपचार करवाया और मामले की शिकायत मौखिक तौर पर उन्होंने जीआरपी थाने पहुंचकर दी। जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात लगभग नौ बजे जननायक एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो पर आई थी। इस दौरान खोमचे वाले और स्टाल पर तैनात कर्मी के बीच सामान बेचने को लेकर विवाद हो गया जोकि हाथापाई तक पहुंच गया।
मामले की भनक जीआरपी को और न ही आरपीएफ को लगी। शनिवार को जब दोनों पक्ष शिकायत लेकर जीआरपी थाने पहुंचे तो उस समय मामले का खुलासा हुआ। गौरतलब है कि वेंडरों के बीच आपसी मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे विवाद सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले तो एक वेंडर ने तैश में आकर दूसरे का सिर फोड़ दिया था, वहीं एक ने तो कढ़ाई में उबल रहे तेल को ही दूसरे वेंडर पर फैंक दिया था। संवाद
वर्जन
स्टेशन पर काम करने वाले कुछ वेंडर आए थे और उन्होंने मारपीट की शिकायत की थी लेकिन जब उन्हें लिखित में शिकायत देने के लिए कहा गया तो वो थाने से चले गए। फिर भी इस मामले की अपने स्तर पर जांच की जा रही है, अगर शिकायत आएगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी। -धर्मवीर सिंह, जीआरपी प्रभारी
[ad_2]
Source link