[ad_1]
अंबाला सिटी। बारिश के बाद शहर के सेक्टर-9 स्थित ओपीसी विद्या मंदिर के पास बने लाखों की लागत से बने पार्क में चार दिनों बाद भी जलभराव देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग पार्क का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। यहीं, स्थिति दूसरे पार्कों की भी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जब भी बारिश आती है तो पार्काें में कई दिनों तक जलभराव रहता है। पानी के कारण पार्कों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग जाती है। इससे जहरीले जीवों और मच्छरों का भी खतरा बढ़ जाता है। इधर, प्रशासन को कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसी पार्क में झूले टूटे हुए हैं तो कहीं पर पानी के कारण जगह- जगह कीचड़ बन गया है। संवाद
नहीं होती नियमित सफाई
आर एल कालड़ा ने बताया कि पार्क में नियमित सफाई नहीं होती। इससे पार्क में गंदगी का अंबार लग जाता है। बारिश के समय यह गंदगी पानी के साथ लोगों के घरों तक चली जाती है। पानी निकासी के लिए बनाई गई ड्रेनेज बारिश आने पर डूब जाती है। जल्द ही इसका ठोस समाधान होना चाहिए।
झूलों की सीटें खराब
ओमप्रकाश ने बताया कि सेक्टर-9 के पार्क में लगे झूलों की सीटें कई जगहों से टूटी हुई है। कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने झूलों की रिपेयर नहीं करवाई। ऐसे में लाखों की लागत से लगे झूलों का कोई लाभ नहीं है।
गलियां ऊंची होने से बढ़ी समस्या
आरएस डाबर ने बताया कि सेक्टरों में कई मकान पुराने समय से बने हुए हैं लेकिन सेक्टरों की गलियां कई बार ऊंची उठाकर बना दी गई हैं। अब बारिश होते ही पानी घरों में चला जाता है। पार्क में भी पानी भर जाता है।
स्टोन वाटर सीवर
केएल नागपाल ने बताया वह खुद पब्लिक हेल्थ विभाग से सेवानिवृत्त है। उन्होंने कई बार प्रशासन को चेताया है कि सेक्टरों में स्ट्रोम वॉटर सीवर बनाने की आवश्यकता है। इसके बाद ही जलभराव की समस्या से राहत मिल सकती है।
जल्द लगाया जाएगा स्ट्रॉम वाटर सिस्टम
सेक्टर-9 वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान हिमांशु कालड़ा ने बताया कि जलभराव के लिए काम जारी है। पार्षद से भी इस बारे में बातचीत की गई है। जल्द ही सेक्टर-9 के पास बने नाले को खोल कर पानी निकासी का काम शुरू करवाया जाएगा। साथ ही स्ट्रॉम वाटर सिस्टम भी लगाया जाएगा।

[ad_2]
Source link