Ambala News: विज के आवास पर शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादी, लगाई गुहार


अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास पर विभिन्न स्थानों से शिकायतें लेकर लोग पहुंचे। इस दौरान शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण गृहमंत्री ने छावनी के एसडीएम को लोगों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए। एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही समाधान का भरोसा दिलाया।

कालका से आई महिला ने बताया कि उसके बेटे को उसके कुछ दोस्तों ने जन्मदिन पार्टी के लिए बुलाया था। इसके बाद पूरी रात बेटा घर नहीं लौटा और अगले दिन उसका शव मिला। उसका आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी तरह पंचकूला निवासी महिला ने बताया कि उसके बेटे की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की है, मगर पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

करनाल निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को इटली भेजने के नाम पर एजेंट ने 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इसी तरह साहा निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसे ग्रीस भेजने के नाम पर साढ़े 8 लाख की धोखाधड़ी की गई। वहीं तरावड़ी करनाल निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर उससे 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई जबकि कैथल निवासी व्यक्ति ने कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े तीन लाख धोखाधड़ी होने की शिकायत दी। इसके अलावा जींद, हिसार, पानीपत, पलवल, कैथल व करनाल से भी फरियादी पहुंचे।

.


What do you think?

Ambala News: प्राइवेट हाथों मे रेलवे स्टेशन पर क्लॉक रुम की सुविधा, लॉकर सुविधा के लिए देने होंगे 130 रुपये

Ambala News: तंबाकू से हुआ कैंसर का शिकार, 10 घंटे तक ऑपरेशन कर चिकित्सक ने दिया जीवनदान