in

Ambala News: वाशिंग लाइन में बेपटरी हुई मालगाड़ी Latest Haryana News

Ambala News: वाशिंग लाइन में बेपटरी हुई मालगाड़ी Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। छावनी रेलवे स्टेशन के यार्ड में बनी वॉशिंग लाइन में शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। हादसे में वाशिंग लाइन से बैक की जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

Trending Videos

मामले की सूचना मिलने पर रेलवे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रेलवे स्टेशन सहित मंडल रेल कार्यालय से उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। गनीमत रही कि हादसे की वजह से न तो ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ और न ही किसी को कोई चोट लगी। वहीं हादसे को मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने मॉकड्रिल बताया है, हालांकि मौके के हालात देखकर कुछ और ही नजर आ रहा था। जबकि कुछ अन्य कर्मचारी भी इसे हादसा ही मान रहे थे।

80 मीटर तक चला पहिया, फिर धंसा

वॉशिंग लाइन में यह हादसा खाली पार्सल वैन वाली मालगाड़ी के साथ हुआ। इंजन से पांचवां डिब्बा पटरी से उतरकर जमीन में धंस गया। वहीं मौके के हालात देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जमीन में डिब्बा धंसने से पहले लगभग 80 मीटर तक यह चला था क्योंकि जमीन पर भी पहिया चलने के काफी गहरे निशान हो गए थे।

माैके पर पहुंचे आरपीएफ और राहतकर्मी

मालगाड़ी बेपटरी हादसे की सूचना मिलते ही कुछ समय में रेलवे की विशेष टीम भी मौके पर पहुंच गई और मशीनों के साथ मिट्टी में धंसे डिब्बे को निकालने में जुट गई। इस दौरान आरपीएफ के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे जोकि अपनी कार्रवाई में जुट गए थे। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बे को हाइड्रोलिक जैक की मदद से पटरी पर चढ़ाया गया।

जांच हो गई शुरू

रेलवे ने इस घटना को बेशक मॉकड्रिल बताया है, लेकिन मौके पर रेलवे अधिकारियों द्वारा जुटाए जा रहे साक्ष्यों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो यह एक सच्ची घटना थी। प्राप्त जानकारी इस मामले के लिए पांच सदस्यीय कमेटी की जांच भी शुरू हो गई है जो जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेेगी।

पहले भी हुआ था हादसा

20 जुलाई को भी अंबाला रेल यार्ड में हादसा हुआ था और दो बार मालगाड़ी का पहिया बेपटरी हो गया था। हालांकि इस कारण ट्रेनों का संचालन तो प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन कर्मचारियों को पहिया पटरी पर चढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जांच के दौरान सामने आया था कि मालगाड़ी के डिब्बे में ही कमी थी, इसलिए एक दिन में दो बार मालगाड़ी बेपटरी हुई थी।

वर्जन

यह हादसा नहीं ब्लकि मॉकड्रिल थी। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।

विलियमजीत सिंह, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी।

[ad_2]

Source link

Sonipat News: पुष्प अर्पित कर मनाई पंडित श्रीराम शर्मा की जयंती Latest Haryana News

Sonipat News: पुष्प अर्पित कर मनाई पंडित श्रीराम शर्मा की जयंती Latest Haryana News

भगवान विष्णु के अवतार थे भगवान वामन : राजेश्वरानंद Latest Haryana News

भगवान विष्णु के अवतार थे भगवान वामन : राजेश्वरानंद Latest Haryana News