[ad_1]
अंबाला। रूस से आकर भारत में देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा कर रहे विक्टर से तीन बदमाश बैग झपटकर भाग गए। बदमाशों ने रूस के ओब्लास्ट स्थित ओकुलोवो गांव निवासी विक्टर को अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा गांव के पास सर्विस लेन पर रोक लिया था। रात 8 बजकर 40 मिनट पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ाव थाना पुलिस ने रूस निवासी विक्टर की तहरीर पर अज्ञात पर झपटमारी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, ऐसे में अब विक्टर का वीजा भी चोरी होने के कारण उसे अपनी यात्री बीच में ही रोककर वापिस लौटना होगा।
खंगाले जा रहे इलाके के सीसीटीवी
पीड़ित विक्टर ने बताया कि 28 सितंबर को रूस से रवाना होने के बाद 29 को वह भारत पहुंच गए थे। देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा पर था। 23 अक्तूबर को वह सुबह सर्विस रोड पर मोहड़ा गांव से थोड़ा आगे पहुंचा तो तभी बाइक सवार तीन व्यक्ति उसके पास आकर रुके। तीनों नकाबपोश युवक बैग छीनकर मौके से भाग गए। एक आरोपी ने हाथ में स्टील का कंगन पहना हुआ था। पीड़ित ने बताया कि बैग में सैमसंग का मोबाइल फोन, महत्वपूर्ण व्यक्तिगत दस्तावेज, आपातकालीन पासपोर्ट, मूल पासपोर्ट की वीजा लेमिनेट कॉपी सहित 300 रुपये की भारतीय मुद्रा ले गए।
आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
– धर्मबीर, थाना प्रभारी पड़ाव अंबाला कैंट
[ad_2]
Source link


