in

Ambala News: वाराणसी से चंडीगढ़ और कटरा के लिए चलेंगी ट्रेनें Latest Ambala News

[ad_1]

अंबाला। माता वैष्णो देवी दरबार जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में भी वेटिंग का ही टिकट मिल रहा है। इसलिए भक्तों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है।

Trending Videos

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि वाराणसी-चण्डीगढ़ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी से 17 अगस्त को दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 6:30 बजे अंबाला कैंट और 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वापसी में 04212 चंडीगढ़ से 18 अगस्त की सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करके 10:15 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन देर रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी-यमुनानगर और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इसी प्रकार दूसरी विशेष ट्रेन नंबर 04624 कटरा से 11, 18 और 25 अगस्त को रात 11:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7:50 बजे अंबाला कैंट और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04623 वाराणसी से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर रात 11:20 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली व मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रुकेगी।

[ad_2]

Source link

India-Bangladesh ties not dependent on Awami League, says BNP Today World News

Ambala News: नव-निर्वाचित विद्यार्थी परिषद सदस्यों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ Latest Ambala News