in

Ambala News: वरिष्ठ खिलाड़ियों ने दिए बैडमिंटन के ट्रायल Latest Haryana News

Ambala News: वरिष्ठ खिलाड़ियों ने दिए बैडमिंटन के ट्रायल Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में शनिवार बैडमिंटन के ट्रायल हुए। अंबाला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 35 वर्ष आयुवर्ग से लेकर 70 वर्ष आयुवर्ग से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसमें 35 आयुवर्ग में गौरव, इंद्रजीत, अतुल बंसल, अंकित, आशीष और गौरव शर्मा का चयन हुआ। इसी तरह से 40 आयुवर्ग में अश्वनी, अभिनव और 45 आयुवर्ग में रवि, संदीप, सुधीर, संजीव, विकास नागपाल, रवि, मनोज और 50 आयुवर्ग में दिव्या, सुमेश, विकास नागपाल, मंजीत, तरूण, राजीव और 55 आयुवर्ग में परविंदर पाल का चयन हुआ। इसके अलावा 65 आयुवर्ग में सुभाष शर्मा, फूल कुमार और 70 आयुवर्ग में एसएन शर्मा और डाॅ. किरण चानना चयनित हुए।

इन ट्रायल में चयनित हुए खिलाड़ी 22 से 25 फरवरी तक अंबाला छावनी के बैडमिंटन हाल में आयोजित होने वाली मास्टर एंड वेटर्न हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे और अंबाला का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर अंबाला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पदाधिकारी महासचिव राजेश कुमार, खजांची आरके शर्मा, उपप्रधान एसबी सहगल, सुमेश शर्मा, ललित आनंद, मुकेश गुप्ता, अनिल कुमार व अन्य मौजूद रहे।

स्वस्थ रहने के लिए खेलते हैं बैडमिंटन

आर्य नगर निवासी विकास नागपाल ने बताया कि वह गणित के शिक्षक हैं। इसके साथ ही वह अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए 2018 से बैडमिंटन खेलते आ रहे हैं।

पंचकूला में हैं शिक्षक

शहर के रतनगढ़ स्थित न्यू कालोनी निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में शिक्षक है और पंचकूला में तैनात है। वह पिछले दस साल से बैडमिंटन खेल रहे हैं और आज 45 आयुवर्ग में ट्रायल देने आए हैं।

1978 से खेलते आ रहे बैडमिंटन

छावनी के न्यू दयाल बाग निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। वह 1978 से बैडमिंटन खेलते आ रहे हैं। यहां पर वह 65 आयुवर्ग के लिए एकल और युगल के ट्रायल देने आए हैं।

कई बार खेल चुके बैडमिंटन की चैंपियनशिप

छावनी के महेश नगर निवासी फूल कुमार ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। वह 15 साल से बैडमिंटन खेल रहे हैं और सात बार ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप खेल चुके हैं। अब वह 65 आयुवर्ग में ट्रायल देने आए हैं।

बचपन से खेलते आ रहे बैडमिंटन

शहर के मॉडल टाउन निवासी डाॅ. किरण चानना ने बताया कि वह एचसीएमएस से सेवानिवृत्त है और मौजूदा समय में शहर के एक अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं। बचपन में शुरु हुआ बैडमिंटन का सफर स्कूल, कॉलेज और डाॅक्टर से लेकर अभी तक बैडमिंटन खेलते आ रहे हैं।

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़– फोटो : kathua news

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़– फोटो : kathua news

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़– फोटो : kathua news

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़– फोटो : kathua news

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़

छावनी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन स्टेडियम हाल में ट्रायल देते खिलाड़– फोटो : kathua news

[ad_2]

Source link

Rohtak News: शहर के कई हिस्सों में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति  Latest Haryana News

Rohtak News: शहर के कई हिस्सों में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति Latest Haryana News

Rohtak News: आईएमए ने शुरू किया आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज  Latest Haryana News

Rohtak News: आईएमए ने शुरू किया आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज Latest Haryana News