{“_id”:”678fff31c24d14053207d6de”,”slug”:”shortage-of-drinking-water-in-lal-kurti-market-ambala-news-c-36-1-sknl1003-136326-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: लाल कुर्ती बाजार में पेयजल की किल्लत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी के लाल कुर्ती बाजार में गली में जमा पानी और कीचड़ के बीच से गुजरते लोग। संवाद
अंबाला। लाल कुर्ती बाजार में पानी की पाइप लाइन टूटने के दूसरे दिन भी लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक और जहां लाल कुर्ती बाजार कालोनी में दो दिन से पीने का पानी नहीं आया। वहीं, गलियों में जमा कीचड़ के कारण लोगों को खासी दिक्कत हो रही है।
Trending Videos
लोग घरों के जमा कीचड़ के बीच ईंट रखकर अपने घरों से निकल पा रहे हैं। नालियां कीचड़ से अटी हैं। लोगों का आरोप है कि जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत देने के बाद भी अभी तक पानी की लाइन को चालू नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि रविवार को निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा लाल कुर्ती बाजार में जमीन के नीचे तारें डालने का काम किया जा रहा था। इस पर मशीन से खोदाई की जा रही थी।
इस दौरान मशीन ने जमीन के नीचे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन को तोड़ दिया। इसके बाद टूटी पाइप लाइन से लगातार पानी बहने लगा। सुबह तक लाल कुर्ती बाजार की गली तालाब बन गई। जगह जगह घरों और दुकानों के आगे कीचड़ जमा हो गया नालियां कीचड़ से भर गई।
लोग बोले- लापरवाही से हो रही परेशानी
फोटो 19 20 21 22
पूर्व पार्षद नवीन यादव ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों को रात में काम करना चाहिए था, क्योंकि रात के समय खोदाई के काम को आसानी से किया जा सकता है। कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पानी की पाइप लाइन टूट गई और गलियों में पानी जमा हो गया। हेम सिंह ने बताया कि पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण घर के आगे कीचड़ जमा है जिसके कारण कीचड़ में ईंट रखकर उसके ऊपर से गुजर रहे हैं। जयवती ने बताया कि दो दिन से काॅलोनी में पानी नहीं आ रहा है पानी के कारण दिक्कत हो रही है। थोडी दूरी पर गीता आश्रम है वहां से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं। राजेश कुमार ने बताया कि दो दिन से घर के आगे और नाली में पानी जमा था अब पानी तो निकल गया लेकिन नाली कीचड़ से ब्लॉक हो गई है। ऐसे में अब हम क्या करे कहां जाए।
वर्जन
टूटी हुई पानी की पाइप लाइन को जोड़ने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। जैसे ही पाइप लाइन जुड़ जाएगी। इसके बाद कालोनी के लोगों को पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
जगदीप सिंह विर्क, जनस्वास्थ्य विभाग, अंबाला छावनी।
अंबाला छावनी के लाल कुर्ती बाजार में गली में जमा पानी और कीचड़ के बीच से गुजरते लोग। संवाद
अंबाला छावनी के लाल कुर्ती बाजार में गली में जमा पानी और कीचड़ के बीच से गुजरते लोग। संवाद
अंबाला छावनी के लाल कुर्ती बाजार में गली में जमा पानी और कीचड़ के बीच से गुजरते लोग। संवाद
अंबाला छावनी के लाल कुर्ती बाजार में गली में जमा पानी और कीचड़ के बीच से गुजरते लोग। संवाद