[ad_1]
अंबाला। फतेहपुर गांव के पास लव मैरिज से नाराज ससुराल पक्ष वाले अपनी बेटी को जबरन कार में डालकर फरार हो गए। ये वारदात 13 अगस्त की है। पति का आरोप है कि पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ नहीं पाया। लव मैरिज से मायके वाले खुश नहीं थे।
शिकायतकर्ता फतेहपुर गांव निवासी राम कुमार ने बताया कि उसकी शादी साढौरा के खांडरा गांव निवासी मोमिना के साथ करीब डेढ़ माह पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। तभी से ससुराल पक्ष वाले खुश नहीं थे। 13 अगस्त को वह भूषण माइंड केयर अस्पताल गया था। पत्नी बाहर बाइक पर खड़ी थी और भीतर दवा लेने के लिए चला गया था। अभी दवा ले ही रहा था कि बाहर से पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई। देखा कि ससुराल पक्ष से एक महिला पत्नी के बालों को पकड़कर दो लड़कों के साथ कार में गिरा रही थी।
देखते ही देखते वह कार में पत्नी को लेकर फरार हो गए। इस बीच कार के अलावा दो बाइक पर दो-दो युवक भी थी। काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ नहीं पाया। आरोप लगाया है कि डर है ससुराल वाले पत्नी के साथ कोई अनहोनी न कर दे। पति ने पुलिस से पत्नी को लौटाने की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link