in

Ambala News: रोडवेज ने लिहारसा के लिए चलाई बस Latest Haryana News

Ambala News: रोडवेज ने लिहारसा के लिए चलाई बस Latest Haryana News


अंबाला। हरियाणा रोडवेज ने पहली बार अंबाला शहर से गांव लहारसा के लिए बस चलाई है। इस बस के चलने से हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। पिछले काफी सालों से इस मार्ग पर रोडवेज की कोई भी बस नहीं जा रही थी। वहीं, बस के चलने से लोगों में खुशी की लहर है। सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होगा, जो समय पर अपने स्कूल और कॉलेज पहुंच सकेंगे। यह बस एक दिन में आठ फेरे लगा रही है।

Trending Videos

करीब बीस साल पहले अंबाला सिटी से एसए जैन कालेज तक लोकल बसें चलाई जाती थी। लेकिन कुछ समय बाद इस रूट की लोकल बस को बंद कर दिया गया। तब से यह रूट बंद ही पड़ा था और इस रूट पर कोई भी बस नहीं जा रही थी।

यह रहेगा अंबाला सिटी से लहारसा का रूट

अंबाला सिटी बस अड्डा से यह बस यात्रियों को लेकर सुबह साढे़ सात बजे संचालन करेगी। इसके बाद यह बस अंबाला छावनी बस अड्डा पहुंचेगी। यहां पर यात्रियों को उतारने के बाद यात्रियों को लेकर वापस अंबाला सिटी के रवाना होगी।

जहां से यह बस कालका चौक, घासमंडी, मंजी साहिब, एसए जैन कालेज, छोटी घेल, बड़ी घेल, कालू माजरा होते हुए साढे़ आठ बजे लहारसा पहुंचेगी। इसके कुछ देर बार लहारसा से यात्रियाें को लेकर कालू माजरा, बड़ी घेल, छोटी घेल, एसए जैन कालेज, मंजी साहिब, घासमंडी, कालका चौक, अंबाला सिटी और अंबाला छावनी पहुंचेगी और यात्रियों को उतारेगी। एक दिन में यह बस आठ फेरे लगाएगी। इसमें चार फेरे आने के और चार फेरे जाने के होंगे।

वर्जन

लोगों की मांग को देखते हुए अंबाला सिटी से लहारसा के लिए पहली बार बस चलाई गई है। इस बस के चलने से इस रूट के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।

कृष्ण, डयूटी इंस्पेक्टर, अंबाला डिपो।



Source link

Ambala News: सहरसा से सरहिंद के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन Latest Haryana News

Ambala News: सहरसा से सरहिंद के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन Latest Haryana News

Ambala News: मोबाइल पर लाखों की फिरौती मांगने वाला काबू Latest Haryana News

Ambala News: मोबाइल पर लाखों की फिरौती मांगने वाला काबू Latest Haryana News