[ad_1]
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शपथ लेते कर्मचारी। संवाद
अंबाला। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान पर आधारित स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का आयोजन रेलवे में किया जाएगा जोकि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस पर मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत मंगलवार को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन अधीक्षक राम चांदना, उप स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, सीएचआई प्रदीप शर्मा, हरिंदर सिंह, सीएमआई प्रवेश वालिया और रजत आदि मौजूद रहे। उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई कि वे अपने घरों, कार्यालयों, आस-पास स्वच्छ रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।
सभी ने शपथ ली कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। हम शपथ लेते हैं कि स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए समय देंगे। हम न गंदगी करेंगे और न किसी और को करने देंगे। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा और इसका समापन स्वच्छ भारत दिवस पर होगा।
[ad_2]
Source link