in

Ambala News: रेल कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ Latest Haryana News

[ad_1]

Railway employees took oath of cleanliness

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अ​भियान के तहत शपथ लेते कर्मचारी। संवाद

अंबाला। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान पर आधारित स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का आयोजन रेलवे में किया जाएगा जोकि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस पर मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत मंगलवार को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Trending Videos

इसमें रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन अधीक्षक राम चांदना, उप स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, सीएचआई प्रदीप शर्मा, हरिंदर सिंह, सीएमआई प्रवेश वालिया और रजत आदि मौजूद रहे। उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई कि वे अपने घरों, कार्यालयों, आस-पास स्वच्छ रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।

सभी ने शपथ ली कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। हम शपथ लेते हैं कि स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए समय देंगे। हम न गंदगी करेंगे और न किसी और को करने देंगे। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा और इसका समापन स्वच्छ भारत दिवस पर होगा।

[ad_2]

Source link

Rohtak News: काठ मंडी में घर लौट रहे परिवार से मारपीट Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: पुरुष आईटीआई में 75 और महिला आईटीआई में 65 सीट रिक्त haryanacircle.com