{“_id”:”67a665021e604a8e4e0a9f1d”,”slug”:”vehicles-from-outside-are-being-parked-in-railway-parking-ambala-news-c-36-1-amb1001-137237-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: रेलवे की पार्किंग में खड़े हो रहे बाहर के वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों की पार्किंग में खड़े अनधिकृत वाहन। संवाद – फोटो : rajauri
अंबाला। गार्ड सहित ट्रैकमैन की बाइक चोरी होने के बाद रेलवे कर्मचारियों की पार्किंग में अनधिकृत वाहन खड़े हो रहे हैं। आरपीएफ की सुस्ती के चलते बाहरी लोग इन पार्किंग का फायदा उठा रहे हैं। शुल्क बचाने के चक्कर में बसों में सफर करने वाले लोग भी अपनी कार सहित दोपहिया को रेलवे कर्मचारियों की पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं।
Trending Videos
हरियाणा और पंजाब सहित हिमाचल की तरफ से आने वाली टैक्सी चालकों ने भी इसे अपना ठिकाना बना लिया है। ऐसे में रेलवे कर्मचारियों को या तो आरक्षण और पार्सल केंद्र के सामने और या फिर आरएमएस कार्यालय के पास अपने वाहन खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को वाहन चोरी होने का डर भी सता रहा है। हालांकि आरपीएफ द्वारा कर्मचारियों के वाहनों के लिए स्टीकर भी जारी किए गए थे।
स्टेशन पर तैनात 800 से अधिक कर्मचारी
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में 800 के करीब कर्मचारी तैनात हैं। इनमें लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, अधीक्षक, क्लर्क, टीटीई आदि हैं। इन कर्मचारियों की ड्यूटी आठ-आठ घंटे की शिफ्टों में लगती है। लेकिन जब भी वो वाहन सहित ड्यूटी पर आते हैं तो उन्हें अपनी पार्किंग में जगह ही नहीं मिलती। इस संबंध में कई बार कर्मचारियों की तरफ से शिकायत स्टेशन अधीक्षक से भी की गई। वहीं स्टेशन अधीक्षक ने भी पार्किंग से अनधिकृत वाहनों को हटाने के लिए लिखित में पत्र जारी किया। बावजूद इसके आरपीएफ कोई पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाई।
डीआरएम के निर्देश पर हुई थी कार्रवाई
लगभग दो माह पहले सरकारी दौरेे पर जाते हुए तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक एमएस भाटिया की नजर रेलवे कर्मचारियों की पार्किंग पर पड़ी तो उन्होंने इतनी संख्या में वाहनों को वहां खड़े देखकर हैरानी जताई थी। वहीं आरपीएफ को निर्देश दिए थे कि अनधिकृत वाहनों की जांच की जाए। आरपीएफ ने अनधिकृत वाहनाें पर शिकंजा कसने के लिए दोपहिया पार्किंग के गेट पर ताला लगा दिया था। रेलवे का पहचान पत्र दिखाने वाले कर्मचारियों के वाहन तो छोड़ दिए गए थे, वहीं 50 के करीब अनधिकृत वाहनों के चालान काटे थे। इसके बाद कुछ दिन तक व्यवस्था में सुधार रहा। लेकिन अब यह व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गई है।
वर्जन
ऐसा नहीं है। अनधिकृत वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों के रेलवे एक्ट के तहत चालान काटे जाते हैं। अगर दोपहिया सहित कार पार्किंग में अनिधकृत वाहन खड़े हो रहे हैं तो इन पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।