[ad_1]
अंबाला। कमल विहार में 28 अगस्त की रात को हुई दंपती संजय और पारुल की बर्बरता से हत्या करने के मामले में तीनों आरोपियों से चार दिन के रिमांड में कई खुलासे हुए हैं। हत्या के बाद लूट के इरादे से आरोपियों ने घर को खंगाल दिया था।
अलमारियों से लेकर बेड तक से ज्वेलरी के बॉक्स, सोने की चेन सहित हजारों रुपये की राशि संग ले गए थे लेकिन जब आरोपियों ने ज्वेलरी के कई बॉक्स को खोला तो उसमें नकली आभूषण थे। आरोपियों से 60 हजार 300 रुपये की नगदी, एक सोने की चेन व नेपाली करंसी मिली है।
इतना ही नहीं जिम संचालक देवेश ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर राजपुरा कस्बा के तालाब में फेंक दिए थे जो पुलिस ने बरामद कर लिए। कैमरे तो मिल गए है लेकिन शातिर आरोपियों ने चिप को तोड़कर फेंक दिया था जो नहीं मिली है। ऐसे में वारदात के समय की फुटेज भी रिकवरी नहीं हो सकी है। शनिवार कोर्ट में पेश करने के बाद मुख्य आरोपी जिम संचालक सहित देवेश, साहिल उर्फ मन्नी और सुनील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
टांगरी में फेंक दिए थे मोबाइल
सीआईए-1 प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से तीन मोबाइल लेकर गए थे। एक मोबाइल तो मिल गया लेकिन दो टांगरी नदी में फेंक दिए थे। जलभराव होने के कारण उनकी बरामदगी नहीं हो पाई। इसके अलावा मुख्य आरोपी देवेश से वारदात में शामिल चाकू, सोने की चेन, तोड़े कैमरे, ज्वेलरी बैग और नकली ज्वेलरी सहित 14 हजार 600 रुपये की राशि, जो खाते में ट्रांसफर हो रखी थी, बरामद की। साहिल उर्फ मन्नी से ज्वेलरी बॉक्स, 10 हजार रुपये की नगदी, 18 हजार 700 रुपये की नेपाली करंसी, वारदात में शामिल बाइक मिली है। सुनील कुमार के पास से एक मोबाइल मिला और 17 हजार रुपये की नगदी।
[ad_2]
Source link