{“_id”:”675de627d7cdc52d7808fad7″,”slug”:”11-thousand-cases-settled-in-national-lok-adalat-ambala-news-c-36-1-ame1006-134404-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 11 हजार मामले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई करते हुए न्यायिक अधिकारी। विभाग – फोटो : अमर उजाला
अंबाला सिटी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंबाला सिटी और नारायणगढ़ में शनिवार को राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन किया गया।
Trending Videos
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सीजेएम प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला न्यायाधीश कंचन माही के निर्देशों में इस लोक अदालत में कुल सात बेंच लगाए थे। इसमें सभी प्रकार के मामले जिसमें सबसे अधिक चेक बाउंस संबंधित मामले, पारिवारिक मसलों के मामले, आपराधिक मामले, वाहन मोटर अधिनियम के मामले, चालान, फौजदारी और दीवानी मामले रखे।
लोक अदालत में कुल 19 हजार 949 मामले रखे गए और 11 हजार 777 मुकदमों का निपटारा हुआ। मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों में 91 लाख 50,000 हजार की धनराशि का निपटारा हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 1512 मामले रखे गए थे जिनमें से 1378 मामलों का निपटारा किया गया, आपराधिक किस्म के 706 मामले रखे गए जिनमें से 551 मामलों का निपटारा हुआ, इलेक्ट्रिसिटी के 241 मामले रखे गए जिनमें से 241 मामलों का निपटारा हुआ, भूमि अधिग्रहण का 1 मामला रखा गया और उसका निपटारा किया गया।
इसी प्रकार मोटर वाहन दुर्घटना के 223 मामले रखे गए जिनमें से 25 मामलों का निपटारा हुआ, वैवाहिक किस्म के 137 मामले रखे गए जिनमें से 93 मामलों का निपटारा हुआ, चेक बाउंस के 859 मामले रखे गए जिनमें से 802 मामलों का निपटारा हुआ, अन्य दीवानी किस्म के 2231 मामले रखे, जिनमें से 533 मामलों का निपटारा हुआ, रेवेन्यू किस्म के 4036 मामले रखे, जिनमें से 4036 मामलों का निपटारा हुआ और अन्य किस्म के 10003 मामले रखे गए जिनमें से 4117 मामलों का निपटारा हुआ।