[ad_1]
नारायणगढ़। श्री सनातन धर्म महावीर दल की ओर से आयोजित श्री रामलीला मंचन के आठवें दिन विभीषण व रावण-अंगद संवाद का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और तुषार गुप्ता शिव कुमार अग्रवाल ने भगवान श्री रामचन्द्र व लक्ष्मण जी की आरती उतारी। उन्होंने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान श्री राम नाटक क्लब के कलाकारों ने रावण-अंगद संवाद का मंचन किया
श्री रामलीला मंचन में दिखाया कि लंका को तबाह होते देख विभीषण रावण को माता सीता को आदर सहित श्री राम के पास छोड़ने का सुझाव देता है। इस पर रावण अपने दरबार से विभीषण को निकाल देता है। बाद में वह पछताता है और कुंभकरण के पास जाता है । उधर, श्रीराम जी लंका पर चढ़ाई करने से पहले रावण को समझाने के लिए अंगद को दूत बना कर भेजते हैं । इस दौरान रावण के दरबार में अंगद की ओर से पांव जमाने पर अंगद व रावण के बीच हुआ संवाद देखने लायक था। राम का किरदार अरिश अग्रवाल, लक्ष्मण का किरदार कार्तिक, सीता का किरदार हरीष, हनुमान का किरदार अरुण, सुग्रीव का किरदार विंकल वर्मा, अंगद का किरदार अजय, जामवंत का किरदार कृष, रावण का किरदार सोहन, मेघनाथ का किरदार चंदेश चोपड़ा, विभीषण का किरदार अशोक आर्य, प्रास्त का किरदार अशोक भक्त, कुंभकरण का किरदार राहुल ने निभाया। इस मौके पर प्रधान प्रीतम गुलाटी, उपप्रधान रामेश्वर शर्मा, विनोद वर्मा, आदर्श गुप्ता, सचिव राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश खेरपा, कुलबीर कपूर, सोमनाथ शर्मा, मनुज कौशिक, हेमन्त कपूर, निर्देशक राजेश वालिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link