[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। अंबाला रेल मंडल के अधीन राजपुरा से मोहाली रेलवे स्टेशन तक 18 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। रेलवे ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इस योजना पर लगभग 443 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस सुविधा के तहत अंबाला कैंट से मोहाली जाने के लिए पहले यात्रियों को चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी, अब वह सीधा राजपुरा से मोहाली तक पहुंच पाएंगे। बचेगा समय, अमृतसर-दिल्ली जाना होगा आसान : मौजूदा समय में अंबाला से मोहाली तक ट्रेन में जाने पर 66 किमी सफर के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है, लेकिन नई रेल लाइन के तैयार होने से यात्री राजपुरा से होकर सीधा मोहाली तक मात्र 30 से 35 मिनट में पहुंच पाएंगे। इस सुविधा का फायदा उन यात्रियों को भी मिलेगा जोकि मोहाली से अमृतसर और दिल्ली की तरफ सफर करते हैं, वहीं फतेहगढ़ साहिब और पटियाला के यात्रियों, विशेषकर दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यात्रियों से लगातार प्राप्त हो रहे आग्रह के बाद रेलवे ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
[ad_2]
Source link


