[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
शहजादपुर (अंबाला)। राजकीय व निजी आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 12 से शुरू होगी और 23 अगस्त तक रिक्त सीट पर दाखिले किए जाएंगे। ये जानकारी राजकीय आईटीआई भारांपुर के प्रभारी विनोद सिंह शेखावत ने दी।
उन्होंने बताया कि ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया के दौरान विभाग की ओर से नए आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे, जोकि 8 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई भारांपुर में सत्र 2024-25 में कुल 388 सीटों पर दाखिले किए जाने हैं। जिनमें से ऑनलाइन दाखिले में 174 सीट पर ही दाखिले हुए हैं। संस्थान में अभी भी विभिन्न व्यवसायों में कुल 214 सीट खाली पड़ी हैं।
संस्थान में इतनी सीट पड़ी रिक्त
कोपा एनसीवीटी में 4 सीट, ड्रेस मेंकिंग एनसीवीटी में 16 सीट, ड्रेस मेकिंग एससीवीटी में 20 सीट, विद्युतकार एनसीवीटी में 1 सीट, फिटर एनसीवीटी में 2 सीट, आईएवंसीटीएसएम में 13 सीट, मशीनिस्ट एनसीवीटी में 8 सीट, पेंटर में 18 सीट, प्लंबर एनसीवीटी में 41 सीट, आरएंडएसी एनसीवीटी में 1 सीट रिक्त शीट मैटल वर्कर एनसीवीटी में 18 सीट, टर्नर एनसीवीटी में 13 सीट, वेल्डर डयूल एनसीवीटी में 34 सीट, वायरमैन एससीवीटी में 1 सीट, वुड वर्क टेक्नीशियन एससीवीटी में 24 सीटें रिक्त पड़ी हैं।
[ad_2]
Source link