Ambala News: रस्म क्रिया से लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत Latest Haryana News

[ad_1]

शहजादपुर। यमुनानगर-पंचकूला नेशनल हाईवे पर नगावां गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। कुलदीप अपने सुसराल परिवार के साथ सोनीपत में एक रस्म क्रिया कार्यक्रम से वापस घर लौट रहा था। शनिवार रात करीब 9 बजे जब उनकी गाड़ी नगावां गांव के पास पहुंची, तो अचानक टायर पंक्चर हो गया। गाड़ी में जैक न होने के कारण कुलदीप सड़क किनारे अन्य वाहनों से मदद मांगने के लिए गया था। इसी दौरान साहा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

Trending Videos

अस्पताल में तोड़ा दम

परिजन घायल कुलदीप को रायपुर रानी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पंचकूला रेफर कर दिया गया। पंचकूला के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link