[ad_1]
अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल का मुख्य गेट
अंबाला। छावनी नागरिक अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली यूरोलॉजिस्ट की सुविधा एक बार फिर बंद हो गई है। सप्ताह में एक दिन यानी मंगलवार को बैठने वाले एकमात्र यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरप्रीत के छोड़कर जाने के बाद अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी दूसरे चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गई है। जबकि डॉ. हरप्रीत कांट्रेक्ट के तहत कार्यरत थे।
ऐसे में एक बार फिर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को दिखाने वालों को निजी अस्पतालों या फिर चंडीगढ़ पीजीआई के चक्कर काटने पड़े रहे हैं या फिर अस्पताल में ही बैठने वाले सर्जन का सहारा लेना पड़ रहा है। मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह कदम उठाया गया था। हर मंगलवार को भी भारी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते थे। बाकायदा वह सर्जरी भी किया करते थे।
इस पद के खाली होने पर दूरदराज से आने वाले मरीजों को भी परेशानी पड़ती है। मजबूरन उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। दरअसल, यूरोलॉजिस्ट अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में ही 8 नंबर कमरे में हर मंगलवार को बैठा करते थे। जबकि निजी अस्पतालों में मरीजों को यूरोलॉजिस्ट को दिखाने के लिए अत्यधिक पैसे चुकाने पड़ते हैं।
वर्जन
यूरोलॉजिस्ट की पद खाली है। चुनावों के बाद एक बार फिर यूरोलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया जाएगा ताकि अस्पताल में अंबाला व आसपास के शहरों से आने वाले मरीजों को राहत मिल सके।
डॉ. लोकवीर सिंह, पीएमओ,छावनी नागरिक अस्पताल
[ad_2]
Source link