[ad_1]
अंबाला: गर्मियों की शुरुआत होते ही हर बच्चे के दिमाग में सबसे पहले ख्याल आता है कि गर्मियों की छुट्टियों में कहां घूमने जाएंगे और रेल में सफर करेंगे. वहीं भारतीय रेल की पहुंच आज हर जगह है. लेकिन इन गर्मियों में सफर के साथ पानी की प्यास भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और भारतीय रेल के जो रेल नीर है उसके दाम से कहीं ना कहीं आम लोग जरूर परेशान होंगे.
वैसे तो हर रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की बोतल 15 रुपए की मिलती है, लेकिन पिछले काफी समय से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर कुछ एक दुकानदारों द्वारा रेल नीर की बोतल को 20 रुपए में बेचा जा रहा था. यह खुलासा एक वायरल वीडियो के जरिए हुआ और जब हमारी टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट की, तब पाया कि कुछ एक यात्रियों को रेल नीर की बोतल 15 रुपए में न देकर 20 में दी जा रही थी.
वसूला जा रहा है ज्यादा पैसा
वहीं इस बारे में जब लोकल 18 की टीम ने लोगों से बात की, तो कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें यह रेल नीर की बोतल 20 रुपए में दी गई है, लेकिन इसका दाम 15 रुपए लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर वह इस बारे में दुकानदार से बात करते हैं, तो वह साफतौर पर कहता है कि 20 रुपए में ही बोतल दी जाएगी और अगर लेनी है तो ले लो. वहीं कुछ और यात्रियों ने बताया कि रेल में सफर के दौरान भी उन्हें यह बोतल कुछ एक दुकानदारों के द्वारा 20 रुपए में ही दी जा रही है और पूछने पर रेल नीर बेचने वाले व्यक्ति कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं.
वही कुछ ओर यात्रियों को यह भी कहना था कि ऑनलाइन अगर बोतल के पैसे दिए जा रहे हैं, तो वह 15 रुपए ही ले रहे हैं, लेकिन कैश में वह 20 रुपए में पानी की बोतल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर रेल के अंदर पानी की बोतल देने के लिए आते हैं, तो वह 20 रुपए में ही देते हैं. वही इस बारे में जब रेलवे स्टेशन पर स्टॉल्स अथवा दुकान लगा रहे वेंडरों से बातचीत की, तो वह कहीं ना कहीं कैमरे से छिपते हुए दिखाई दिए और जवाब नहीं देते हुए नजर आए.
वही इस बारे में जब लोकल 18 की टीम ने अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार से बात की, तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उनके अभी तक संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन अगर रेलवे स्टेशन पर कोई भी दुकानदार यात्री से खाने की वस्तु का ओवरचार्ज लेता है, तो वह उसकी शिकायत रेल मंडल को दे सकता है, जिसके ऊपर रेल मंडल बड़ी कारवाई भी करता है.
शिकायत दर्ज कराएं
उन्होंने कहा कि आम जनता से यह भी अपील है कि वह जागरूक बने और दुकान पर जो रेलवे के द्वारा रेट लिस्ट जारी की गई है उसके अनुसार ही पैसे दें, साथ में दुकानदार से बिल भी मांगे. उन्होंने बताया कि 139 पर भी कॉल करके यात्री अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है. इसके बाद रेल मंडल अलग-अलग तरीके से इन सभी मामलों में कार्रवाई भी करता है.
[ad_2]