Ambala News: मेरी पाठशाला में बच्चों ने दिए सुझाव Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला

Updated Sun, 18 Jan 2026 01:34 AM IST


सहायता सदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बच्चे व अन्य पदा​धिकरी। संस्था



अंबाला। छावनी में सहायता सदन समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मेरी पाठशाला के बच्चों ने जीवन पर आधारित बहुमूल्य सुझाव दिए। जिसमें बच्चों ने सूक्तियों के माध्यम से हमें अपना ठीक से जीवन व्यतीत करने की प्रार्थना की। उन्होंने ज्ञान करता है कि मुझे प्राप्त कर लोगे तो मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। अनुशासन कहता है कि मेरी पालना करोगे तो मैं तुम्हारी मेहनत का फल जरूर दूंगा। प्यार करता है कि आप मुझे दोगे तो मैं भी आपके साथ चलूंगा। आदर कहता है कि मुझे दोगे तो मैं भी तुम्हें वापस दूंगा। आदर पाना है तो देना भी होगा। इस अवसर पर बिंदिया , सुनीता भल्ला, नीरू अरोड़ा, अनन्या, चारवी, चंद्र दुग्गल व अन्य मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos

[ad_2]

Source link