[ad_1]
नारायणगढ़। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर- 100 का खंड स्तरीय कैंपेन सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें खंड के कुल 56 विद्यालयों ने भागीदारी की। सेमिनार में करीब 222 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 8वीं और 10वीं के तीन-तीन विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर-100 की पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा तिथियों और कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।
मिशन बुनियाद व सुपर-100 में आवेदन हुए शुरू
मिशन बुनियाद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। 16 दिसंबर तक आवेदन किए जाएंगे। परीक्षा 24 दिसंबर को होगी। इसी तरह हरियाणा सुपर-100 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 फरवरी और परीक्षा की तारीख 11 फरवरी निर्धारित की गई है। दोनों कार्यक्रमों में उन्हीं विद्यार्थियों के पंजीकरण पर जोर दिया गया जो 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर रहे हैं। हरियाणा सुपर-100 के माध्यम से अब तक 100 से अधिक विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश पा चुके हैं, साथ ही मिशन बुनियाद का रिहायशी कार्यक्रम भी प्रारंभ हो चुका है, जिसमें चयनित विद्यार्थी हिसार और कुरुक्षेत्र में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करेंगे।
गणितीय कौशल, तार्किक क्षमता और उनकी विषयगत रुचि का किया जाएगा आकलन
कार्यक्रम के मुख्यातिथि कार्यकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ विवेक मिश्रा और खंड शिक्षा अधिकारी मनजीत कौर ने सभी विद्यालयों, एबीआरसी, बीआरपी को यह निर्देश दिए कि सभी खंड से शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी विद्यालय यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक योग्य विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले। यह परीक्षा केवल मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर-100 में प्रवेश के लिए ही नहीं है, बल्कि इससे विद्यार्थियों के गणितीय कौशल, तार्किक क्षमता और उनकी विषयगत रुचि का आकलन भी किया जाएगा। साथ ही यह परीक्षा विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी माहौल से रुबरू कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे वह आगे होने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें।
नारायणगढ़ के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर-100 जा– फोटो : reasi news
[ad_2]
Source link


