[ad_1]
{“_id”:”67896a590d61df3a9d0552f6″,”slug”:”theft-in-malwa-express-empty-purse-found-in-toilet-ambala-news-c-36-1-amb1001-136114-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: मालवा एक्सप्रेस में चोरी, शौचालय में मिला खाली पर्स”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। मालवा एक्सप्रेस में चढ़े चोर ने महिला का पर्स चोरी कर लिया। चोर ने शौचालय में जाकर पर्स से मोबाइल, सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपये निकाल लिए और इसके बाद पर्स को शौचालय में ही फैंक दिया। रोहतक निवासी नमन कुमार की शिकायत पर अंबाला जीआरपी ने मामला दर्ज किया है और इसे आगामी जांच के लिए मथुरा जीआरपी को भेज दिया है। नमन ने बताया कि वो ट्रेन नंबर 12919 में अपनी बहन, माता और जीजा के साथ उज्जैन में माथा टेककर अंबाला आ रहे थे। ट्रेन जब मथुरा रेलवे स्टेशन के आस-पास थी तो किसी अज्ञात ने उसकी माता का पर्स चोरी कर लिया। पर्स से सामान चोरी करने के बाद चोर ने खाली पर्स को दूसरे कोच के शौचालय में फैंक दिया था। संवाद
[ad_2]
Source link