[ad_1]
{“_id”:”6761b20355daf3a11003a986″,”slug”:”after-the-fight-the-young-man-was-threatened-after-coming-home-ambala-news-c-36-1-sknl1017-134570-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: मारपीट के बाद घर आकर युवक को धमकाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारायणगढ़। पंजलासा गांव में डीजे की दुकान चलाने वाले युवक नितेश से मारपीट करने के बाद बदमाशों ने दोबारा घर आकर धमकाया। नितेश का आरोप है कि यह मारपीट 6 को हुई थी और उस समय थाने में शिकायत दे दी थी। 13 दिसंबर को दोबारा दो आरोपियों ने आकर एफआईआर में से अपना नाम निकलवाने के लिए धमकाया। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने हन्नी सैनी, निखिल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायल पंजलासा गांव निवासी नितेश कुमार ने बताया कि उसकी डीके की दुकान है। 6 दिसंबर को दोपहर को वह अंकित कुमार के साथ दुकान में बैठा था। तभी आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी व डंडों से दुकान में घुसकर हमला कर दिया। छुड़वाने के लिए पड़ोसी दुकानदार आए तो उन्हें भी भगा दिया था। हमले के बाद सभी फरार हो गए थे। 13 दिसंबर को दोबारा आरोपी आए तो घर पर थाने में दर्ज एफआईआर में से नाम निकलवाने के लिए धमकाने लगे। संवाद
[ad_2]
Source link