in

Ambala News: माथे से आरपार हुई थी गोली, केस दर्ज Latest Haryana News

Ambala News: माथे से आरपार हुई थी गोली, केस दर्ज Latest Haryana News

[ad_1]

#

नागरिक अस्पताल में अनमोल के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजन। संवाद
– फोटो : mathura

अंबाला सिटी। दानीपुर गांव में दसुटन समारोह के दौरान गोली लगने से हुई अनमोल की मौत के मामले में सोमवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया। नागरिक अस्पताल में मृतक अनमोल के शव का एक्सरे और सीटी स्कैन कराया। इसमें कुछ भी सामने नहीं आया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोली माथे के आर-पार होकर निकल गई थी। समारोह के स्थान पर भी गोली को ढूंढा जा रहा है।

Trending Videos

यह केस मां मंजीत कौर की शिकायत पर दर्ज हुआ। दूसरी तरफ नग्गल थाने में मृतक के परिजन सुबह एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए रोड जाम की चेतावनी दी।

#

परिजनों ने कहा कि वह पोस्टमार्टम तब ही कराएंगे जब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। इसके बाद पुलिस ने काफी देर तक परिजनों को समझाया तो परिजन मान गए। वहीं दोपहर को वीडियोग्राफी के साथ सिटी नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए।

परिजन बोले रिश्तेदार करते रहे गुमराह

मृतक अनमोल के फूफा ससुर संदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि अनमोल ने आयुर्वेदाचार्य था। वह साहा के लंडा गांव में अपनी एक क्लीनिक भी चलाता था। वह दानीपुर में अपनी मां के मामा के घर दसुटन कार्यक्रम में जाना नहीं चाहता था। मगर दानीपुर से रिश्तेदार बार-बार आने की जिद कर रहे थे। इसके बाद रविवार को अनमोल अपनी मां मंजीत कौर और बेटे के साथ समारोह में पहुंच गया था। दोपहर तीन बजे उन्हें अनमोल की पत्नी सिया ने फोन पर सूचना दी कि अनमोल को गोली लग गई है। इसके बाद वह करनाल से निकले। तब उन्हें सिया ने सूचित किया कि अनमोल को ईस्माइलाबाद में एक निजी अस्पताल में लेकर गए हैं। जब वह वहां पहुंचे तो अनमोल नहीं मिला। इसी प्रकार अन्य जगह भी वह भटकते रहे। आखिर में उन्होंने डायल 112 पर कॉल की और घटना बताई। इसके बाद उन्हें पता चला कि अनमोल की मौत हो चुकी है और उसके शव को शहर के नागरिक अस्पताल में रखवाया है।

वर्जन

अनमोल की माता मंजीत कौर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, जिसके लिए टीमें लगा दी गई है। गोली की तलाश की जा रही है।

-कर्मबीर सिंह, थाना प्रभारी नग्गल, अंबाला

[ad_2]

Source link

Airtel के 38 करोड़ यूजर्स की टेंशन खत्म, 84 दिन वाले इन दो प्लान्स ने करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News

Airtel के 38 करोड़ यूजर्स की टेंशन खत्म, 84 दिन वाले इन दो प्लान्स ने करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News

भारत का यह पड़ोसी देश चीन को क्यों बेचना चाहता है बंदर? सामने आई बड़ी वजह – India TV Hindi Today World News

भारत का यह पड़ोसी देश चीन को क्यों बेचना चाहता है बंदर? सामने आई बड़ी वजह – India TV Hindi Today World News