in

Ambala News: मांझे से कटी बाइक सवार की गर्दन Latest Haryana News

Ambala News: मांझे से कटी बाइक सवार की गर्दन Latest Haryana News

[ad_1]

#

चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद छावनी नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन व्य​क्ति अमर: संवाद

अंबाला। वसंत पंचमी पर प्रतिबंधित चाइनीज डोर में उलझकर बाइक सवार पंजाब के मलोट निवासी अमर कुमार की गर्दन कट गई। यह हादसा छावनी के नन्हेड़ा पुल पर दोपहर तीन बजे हुआ।

Trending Videos

डोर में उलझने के कारण खून में लथपथ अमर को तुरंत उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी गर्दन पर सात टांके आए। जबकि बाइक चला रहा नन्हेड़ा निवासी तरुण हेलमेट डला होने के कारण बाल-बाल बच गया। हालांकि हेलमेट का शीशा न होने के कारण उसके भी चेहरे पर हल्की की खरोंच आई है।

फेरा डलवाने पंजाब गया था अमर

पंजाब के मलोट निवासी अमर कुमार ने बताया कि उसकी भांजी की दो दिन पहले नन्हेड़ा में शादी हुई थी। भांजी को फेरा डलवाने के लिए वह परिवार सहित अंबाला आया था। थोड़ी देर घर पर रुकने के बाद वह तरुण को संग लेकर अपने बहन से मिलने के लिए तोपखाना परेड चला गया था। जब वह लौट रहे थे तो हाथी खाना प्राचीन मंदिर के पास नन्हेड़ा पुल पर चढ़ते ही चाइनीज डोर चलते बाइक पर गले में उलझ गई। देखते ही देखते गर्दन से खून बहने लगा। गनीमत यह रही कि बाइक की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, वरना यह हादसा जानलेवा हो सकता था। पहले सुबह ही वापस जाना था लेकिन मलोट की ट्रेन लेट होने के कारण शाम को जाने का मन बनाया था।

वर्जन

डोर से व्यक्ति की गर्दन का मांस कटने पर टांके लगा दिए थे। राहत यह रही कि नस नहीं कटी थी। चलती बाइक पर अचानक डोर गले में उलझने के कारण यह हादसा हुआ था। मरीज की तबीयत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है।

डॉ. तुलित, सर्जन, नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी

#

[ad_2]

Source link

SA20- ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को हराया:  जॉर्डन हरमन का अर्धशतक, यानसन और ओवरटन ने 3-3 विकेट लिए Today Sports News

SA20- ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को हराया: जॉर्डन हरमन का अर्धशतक, यानसन और ओवरटन ने 3-3 विकेट लिए Today Sports News

Ambala News: कक्षा 12वीं मेडिकल से दीया मिस डीएवी बनी Latest Haryana News

Ambala News: कक्षा 12वीं मेडिकल से दीया मिस डीएवी बनी Latest Haryana News