[ad_1]
अंबाला सिटी। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अंबाला सिटी के जंडली स्थित लक्ष्मी विहार में महिला के घर से 1 किलो 635 ग्राम चरस बरामद की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर मौजूद टीम को सूचना मिली थी कि महिला घर से चरस बेचने का काम करती है। पुलिस ने दबिश देकर घर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने महिला की अलमारी को खंगाला तो उसमें कपड़ों के पीछे एक पाॅलीथीन में लिपटी हुई 1 किलोग्राम 635 ग्राम चरस मिली।
थाना सेक्टर-9 पुलिस ने एएनसी अंबाला टीम की तहरीर पर लक्ष्मी विहार निवासी दिव्या पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम को महिला की जैकेट से 11 हजार 500 रुपये की नकदी व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। मौके पर ही बरामद चरस को इलेक्ट्रानिक कांटे से तौलकर सील किया गया। कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार मौके पर मौजूद रहे। पूरी तलाशी एनडीपीएस नियमों के अनुसार महिला पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में की गई।
हिमाचल की रहने वाली है महिला
एएनसी के निरीक्षक ऋषि पाल ने बताया कि 13 दिसंबर को सूचना मिली थी कि आरोपी महिला दिव्या हिमाचल की रहने वाली है जिसकी 2002 में फरीदाबाद में शादी हुई थी। उसके बाद तलाक हो गया था। तलाक के बाद 2021 से महिला कुलदीप सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में लक्ष्मी नगर जंडली में रह रही है। कुलदीप उर्फ गोल्डी जो इसका पति है वह टूर एंड ट्रैवल का काम करता है। टैक्सी चलाता है और ये दोनों हिमाचल से नशीला पदार्थ लाकर यहां बेचते थे।
[ad_2]
Source link

