[ad_1]
नारायणगढ़। बसपा नेता और वकील हरबिलास हत्याकांड मामले में तीन माह बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी की धर्मशाला में महापंचायत हुई।
हरबिलास की पत्नी गीता देवी के सोशल मीडिया पर किए आह्वान के बाद परिजनों के अलावा सैकड़ों की संख्या में किसान और स्थानीय लोग जमा हुए। महापंचायत में पुलिस प्रशासन को चेताया कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो जाम लगाया जाएगा। डीएसपी अंबाला कैंट रजत गुलिया ने महापंचायत में जाकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए 12 मई तक का समय मांगा। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने महापंचायत का निर्णय सुनाते हुए चेताया कि अगर 15 मई तक मृतक हरबिलास के परिजनों को इंसाफ नहीं मिलता तो रोड जाम होगा। बता दें कि पुलिस ने अभी तक करीब 13 आरोपियों को काबू किया है और शूटर सागर एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया था।
एसपी अंबाला को बुलाने पर अड़े थे किसान
महापंचायत में किसानों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि यह पंचायत समाज की है और यहां जो बात करनी है वो एसपी साहब करें। यह छोटों के हाथ में नहीं होती, यह दोबारा मूर्ख बना दें, इस लारे में वे नहीं उठेंगे। पुलिस अधीक्षक आकर बताएं तो पंचायत कोई निर्णय लेगी। चेताया था कि अगर पुलिस अधीक्षक जल्द आते हैं तो बात होगी, वरना सड़क रोकनी पड़ेगी। कुछ समय के बाद अंबाला कैंट डीएसपी रजत गुलिया ने महापंचायत के बीच जाकर बची आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
पुलिस के सामने रो पड़ी पत्नी, बोली तीन महीने हो गए
लोगों की मानें तो बंद कमरे में जब पुलिस और हरबिलास के परिजनों की बातचीत हुई तो इस दौरान हरबिलास की पत्नी भावुक हो गईं। उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा कि तीन महीने हो गए हैं, आरोपी आजाद घूम रहे हैं, उन्हें न्याय कब मिलेगा। इस पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन देकर समझाया।

मुख्य बाजार के साथ मंडियां भी रहीं बंद
करीब छह घंटे तक चली महापंचायत के दौरान नारायणगढ़ के मुख्य बाजार की दुकानें सहित मंडियां भी पूरी तरह से बंद रही। सभी दुकानदार और आढ़ती परिजनों के साथ खड़े थे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि भले ही इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है।
एक और की गिरफ्तारी की सूचना, नहीं हुई पुष्टि
हरबिलास हत्याकांड मामले में एक ओर आरोपी की बात सामने आई है। महापंचायत में गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि थाना प्रभारी की तरफ से एक और आरोपी के पकड़े जाने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। बता दें कि नारायणगढ़ पुलिस इस मामले में अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है और शूटर सागर एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया था। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड वेंकेट गर्ग 24 जनवरी को हुए हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस को वेकेंट गर्ग के विदेश में बैठे होने की सूचना है। पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर भी जारी किया जा चुका है। इस मामले में अभी तक कुल चार आरोपी फरार है।
जमीन का था विवाद
बसपा नेता और वकील हरबिलास रज्जूमाजरा जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता था। 24 जनवरी को नारायणगढ़ के आहलुवालिया पार्क के पास कार सवार बसपा नेता हरबिलास की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब 95 मरले जमीन की रजिस्ट्री के 1.75 करोड़ रुपये के लेनदेन मामले में हरबिलास को बदमाशों ने गोलियां मार दी थी। कार सवार पुनीत डांग उर्फ चुन्नू को गोली लगी थी व एक अन्य गूगल पंडित मामूली रूप से घायल हो गया था।

नारायणगढ़ के हुसैनी गांव में महापंचायत के दौरान डीएसपी अंबाला रजत गुलिया से बात करते हुए परिजन
[ad_2]
Source link