[ad_1]
अंबाला सिटी। विधानसभा चुनावों के चलते सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष 968 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीन व वीवी पैट की पहली रैंडमाइजेशन की गई। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के तहत यह पूरा कार्य किया गया है। जिन ईवीएम मशीनों व वीवी पैट की रैंडमाइजेशन की गई है, इसकी जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरों द्वारा की गई है। विधानसभा चुनाव के लिए 968 मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे।जिस वाहन में मशीनें जाएंगी, उसमें बाकायदा जीपीएस भी लगा होगा और यह सभी मशीनें विधानसभा क्षेत्र अनुसार बनाए गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के साथ रखी जाएंगी।
विधानसभाओं को अलॉट की मशीनें
नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 219 , अंबाला छावनी में 214, अंबाला सिटी के में 271 और मुलाना में 264 मतदान केंद्रों के तहत बैल्ट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट अलॉट की गई हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 968 मतदान केंद्रों पर 1889 बैल्ट यूनिट, 1163 कंट्रोल यूनिट व 1260 वीवी पैट की रैंडमाइजेशन कर उन्हें अलॉट कर दिया गया है।
पांच सितंबर को जारी होगी गजट नोटिफिकेशन
पांच सितंबर को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वीरवार 12 सितंबर तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत शनिवार पांच अक्टूबर को मतदान होंगे और मंगलवार आठ अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link


