[ad_1]
अंबाला। श्री श्याम कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वादशी मंडल दुर्गा मंदिर वाले की ओर से भजन संध्या आराधना में ब्रज रसिका साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी (श्री धाम वृंदावन बरसाना) और सुप्रसिद्ध भजन गायिका रजनी राजस्थानी जयपुर वाले अपने भजनों से भक्तों को जोड़ेंगी।
17 अगस्त शनिवार को शाम 6 बजे से सुभाष पार्क के सामने इस विशाल संध्या का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया इंचार्ज गगनदीप थापर ने बताया कि तीसरे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जो संध्या का आयोजन किया जा रहा है, इसका मुख्य मकसद लोगों को धर्म के साथ जोड़ना है।
इसमें लीले के सवार सांवरिया सरकार, ठाकुर जी, राधा रानी जी के मधुर भजनों के साथ-साथ हारे के सहारे लखदातार श्री श्याम प्रभु का शृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग और श्रद्धालुओं के लिए श्याम बाबा की रसोई का विशेष आयोजन होगा। बाबा के प्यारे और दुलारे श्रद्धालु बाबा को अपने भावों की भजन माला से सजाएंगे और सारे मिलकर श्याम नाम की अखंड ज्योत जगाएंगे।
इसमें श्री दुर्गा मंदिर एवं धर्मशाला सोसायटी, श्री श्याम मित्र मंडल अंबाला छावनी, श्री एकता शक्ति सेवा संघ अंबाला शहर, श्री बांके बिहारी सेवा समिति और निष्ठा चेरिटेबल सोसायटी (साईं मंदिर) का विशेष योगदान रहेगा।
[ad_2]
Source link